Beyond News

मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया पेजेंट में स्कैंडल ! 'टॉपलेस किया बनाए वीडियो'

Image credits: Getty

मिस यूनिवर्स इंडोयनेशिया प्रतियोगिता में यौन उत्पीड़न

मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया में भाग लेन वाली छह युवतियों ने आयोजकों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

Image credits: Getty

युवतियों ने पुलिस में की शिकायत

युवतियों ने आयोजकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
 

Image credits: Getty

‘बॉडी चेक’ के नाम पर 'टॉपलेस' करने का आरोप

पीड़िताओं का आरोप है कि उन्हें ‘बॉडी चेक’ के नाम पर टॉपलेस किया गया।

Image credits: Getty

युवतियों को अलग-अलग कमरे में ले गए आयोजक

लड़कियों का आरोप है कि आयोजकों ने उनमें से सभी को अलग-अलग कमरे में ले गए, जहां पुरुषों सहित करीब 20 लोग पहले से मौजूद थे।

Image credits: Getty

'टॉप लेस' कर लिये गए वीडियो

आरोप तो ये भी है कि युवतियों का 'बॉडी चेक' नाम पर 'टॉपलेस' कर फोटो और वीडियो लिए गए।
 

Image credits: Getty

आयोजकों ने नहीं दिया कोई जवाब

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रतियोगिता आयोजित करने वाली कंपनी से संपर्क किया गया हालांकि कोई जवाब नहीं मिला।

Image credits: Getty

29 जुलाई से 3 अगस्त के बीच हुई थी प्रतियोगिता

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 29 जुलाई से 3 अगस्त के बीच यह सौंदर्य प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी।
 

Image credits: Getty

धार्मिक समूहों ने भी जताई आपत्ति

दुनिया के सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया में धार्मिक समूहों ने अतीत में सौंदर्य प्रतियोगिताओं पर आपत्ति जताई है।
 

Image credits: Getty

लगातार बढ़ रहा विवाद

युवतियों के आरोपों के बाद विवाद अब गहराता दिख रहा है। 
 

Image credits: Getty

OMG! दूध के लिए रोया डेढ़ माह का बच्चा तो मां ने पिला दी शराब

152 किलो की महिला का गजब का ट्रासफॉर्मेशन, अब बार्बी डॉल से कम नहीं

गजब ! अब CCTV कैमरे करने लगे टमाटर की निगरानी

1 किलो केसर की कीमत 3 लाख के पार, इसे लाल सोना भी कहते हैं...