डेढ माह के बच्चे के रोने पर मां ने पिला दी शराब, ऐसे खुला राज
Hindi

डेढ माह के बच्चे के रोने पर मां ने पिला दी शराब, ऐसे खुला राज

रो रहा था बच्चा, मां ने पिलाई शराब
Hindi

रो रहा था बच्चा, मां ने पिलाई शराब

एक कलयुगी मां ने अपने डेढ़ महीने के बच्चे को चुप कराने के लिए दूध की बोतल में शराब भरकर पिला दी। जिससे नवजात की हालत बिगड़ गई।
 

Image credits: Getty
अस्पताल में भर्ती है नवजात
Hindi

अस्पताल में भर्ती है नवजात

अमेरिका के कैलिफोर्निया में मां की इस क्रूर हरकत के बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। 

Image credits: Getty
महिला ने खतरे में डाली बच्चे की जान
Hindi

महिला ने खतरे में डाली बच्चे की जान

महिला गाड़ी ड्राइव कर रही थी और उसका बच्चा लगातार रो रहा था। जिससे परेशान होकर महिला ने बच्चे को शराब पिला दी।

Image credits: Getty
Hindi

सुबह घटित हुई घटना

अमेरिका के लॉस एंजिल्स से 55 मील पूर्व  में रियाल्टो के पास सुबह करीब 12 बजे घटना हुई।

 

Image credits: Getty
Hindi

रियाल्टो से होकर गाड़ी चला रही थी महिला

आरोपी महिला डे ला टोरे रियाल्टो से होकर गाड़ी चला रहा थी। उसे कहीं पहुंचना था 
 

Image credits: Getty
Hindi

बच्चे के लगातार रोने से महिला को आया गुस्सा

इस दौरान बच्चा लगातार रो रहा था। इससे गुस्साकर महिला ने बच्चे को शराब पिला दी।
 

Image credits: Getty
Hindi

दूध की बोतल में भरी शराब

महिला को इस बात का भी ध्यान नहीं रहा इससे बच्चे की जान भी जा सकती थी। महिला ने दूध की बोतल में शराब भरकर बच्चे को पिला दी।
 

Image credits: Getty
Hindi

पुलिस ने लगाया 60,000 डॉलर का जुर्माना

पुलिस ने आरोपी महिला पर  60,000 डॉलर का जुर्माना लगाया है।
 

Image credits: Getty
Hindi

महिला को डिटेंशन सेंटर भेजा गया

पुलिस ने महिला की इस हरकत पर उसे डिटेंशन सेंटर भेज दिया है। 
 

Image credits: Getty

152 किलो की महिला का गजब का ट्रासफॉर्मेशन, अब बार्बी डॉल से कम नहीं

गजब ! अब CCTV कैमरे करने लगे टमाटर की निगरानी

1 किलो केसर की कीमत 3 लाख के पार, इसे लाल सोना भी कहते हैं...

मिलिए सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल से, वीडियो देख खा जाएंगे धोखा