Beyond News
एक कलयुगी मां ने अपने डेढ़ महीने के बच्चे को चुप कराने के लिए दूध की बोतल में शराब भरकर पिला दी। जिससे नवजात की हालत बिगड़ गई।
अमेरिका के कैलिफोर्निया में मां की इस क्रूर हरकत के बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
महिला गाड़ी ड्राइव कर रही थी और उसका बच्चा लगातार रो रहा था। जिससे परेशान होकर महिला ने बच्चे को शराब पिला दी।
अमेरिका के लॉस एंजिल्स से 55 मील पूर्व में रियाल्टो के पास सुबह करीब 12 बजे घटना हुई।
आरोपी महिला डे ला टोरे रियाल्टो से होकर गाड़ी चला रहा थी। उसे कहीं पहुंचना था
इस दौरान बच्चा लगातार रो रहा था। इससे गुस्साकर महिला ने बच्चे को शराब पिला दी।
महिला को इस बात का भी ध्यान नहीं रहा इससे बच्चे की जान भी जा सकती थी। महिला ने दूध की बोतल में शराब भरकर बच्चे को पिला दी।
पुलिस ने आरोपी महिला पर 60,000 डॉलर का जुर्माना लगाया है।
पुलिस ने महिला की इस हरकत पर उसे डिटेंशन सेंटर भेज दिया है।
152 किलो की महिला का गजब का ट्रासफॉर्मेशन, अब बार्बी डॉल से कम नहीं
गजब ! अब CCTV कैमरे करने लगे टमाटर की निगरानी
1 किलो केसर की कीमत 3 लाख के पार, इसे लाल सोना भी कहते हैं...
मिलिए सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल से, वीडियो देख खा जाएंगे धोखा