Beyond News

बच्चों को मौत की नींद सुलाने वाली 'बेबी किलर' की खौफनाक दास्तां

Image credits: Getty

नर्स बनी हैवान

2017 में बिट्रेन में हैवान बनी नर्स ने अस्पताल में ही सात बच्चों को मौत के घाट उतार दिया था और 6 बच्चों को मारने की फिराक में थी।
 

Image credits: social media

कोर्ट ने मामले में सुनाया फैसला

इस मामले में अब बड़ा फैसला आया है। अदालत ने नर्स को दोषी करार दिया है।

Image credits: Getty

नर्स ने क्यों की सात बच्चों की हत्या ?

लुसी लेटबी नाम की नर्स को एक अस्पताल में बच्चों की देखभाल के लिए रखा गया था। इस दौरान उसने सात बच्चों की हत्या कर दी थी।

Image credits: Getty

बच्चों की देखभाल नहीं कर पा रही थी लुसी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लुसी एक साथ कई सारे बच्चों की देखभाल नहीं कर पा रही थी। इसलिए उसने बच्चों को मारने का फैसला लिया।

Image credits: Getty

बेहद खतरनाक था बच्चों को मारने का तरीका

लुसी बच्चों से इतना नफरत करती थी कि उनकी नसों में हवा की तरह फूलने वाला इंजेक्शन लगा देती थी जिससे बच्चों की मौत हो जाती।

Image credits: Getty

बच्चों को लगाती थी इंसुलिन इंजेक्शन

आरोपी महिला कई बार बच्चों को मारने के लिए उन्हें हाई लेवल का इंसुलिन इंजेक्शन दे देती थी। जिससे खून में शुगर की मात्रा कम हो जाती और बच्चे दम तोड़ देते।

Image credits: Getty

2018 में गिरफ्तार हुई नर्स

कई बच्चों को मौत की नींद सुलाने वाले लुसी को 2018 में गिरफ्तार कर लिया गया। 

Image credits: social media

सलाखों के पीछे जिंदगी बिताएगी लुसी

लुसी अब सलाखों के पीछे जाएगी। उम्मीद है कि सोमवार को जब उसे सजा सुनाई जाएगी तो वह पूरी उम्र कैद की सजा पाने वाली तीसरी जीवित महिला बन जाएगी यानी उसे कभी भी रिहा नहीं किया जाएगा। 
 

Image credits: Getty

अचूक निशाना, महिलाओं के लिए मुफीद, लॉन्ग रेंज रिवॉल्वर 'प्रबल' लॉन्च

सदी के आखिरी तक नहीं बचेगा थार रेगिस्तान, रिचर्स में दावा

भारत के इन शहरों में रहना हर किसी के बस में नहीं, जानें नाम

रातभर चार्ज करते हैं iPhone तो हो जाएं सावधान, एप्पल ने किया अलर्ट