बच्चों को मौत की नींद सुलाने वाली 'बेबी किलर' की खौफनाक दास्तां
beyond-news Aug 18 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Getty
Hindi
नर्स बनी हैवान
2017 में बिट्रेन में हैवान बनी नर्स ने अस्पताल में ही सात बच्चों को मौत के घाट उतार दिया था और 6 बच्चों को मारने की फिराक में थी।
Image credits: social media
Hindi
कोर्ट ने मामले में सुनाया फैसला
इस मामले में अब बड़ा फैसला आया है। अदालत ने नर्स को दोषी करार दिया है।
Image credits: Getty
Hindi
नर्स ने क्यों की सात बच्चों की हत्या ?
लुसी लेटबी नाम की नर्स को एक अस्पताल में बच्चों की देखभाल के लिए रखा गया था। इस दौरान उसने सात बच्चों की हत्या कर दी थी।
Image credits: Getty
Hindi
बच्चों की देखभाल नहीं कर पा रही थी लुसी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लुसी एक साथ कई सारे बच्चों की देखभाल नहीं कर पा रही थी। इसलिए उसने बच्चों को मारने का फैसला लिया।
Image credits: Getty
Hindi
बेहद खतरनाक था बच्चों को मारने का तरीका
लुसी बच्चों से इतना नफरत करती थी कि उनकी नसों में हवा की तरह फूलने वाला इंजेक्शन लगा देती थी जिससे बच्चों की मौत हो जाती।
Image credits: Getty
Hindi
बच्चों को लगाती थी इंसुलिन इंजेक्शन
आरोपी महिला कई बार बच्चों को मारने के लिए उन्हें हाई लेवल का इंसुलिन इंजेक्शन दे देती थी। जिससे खून में शुगर की मात्रा कम हो जाती और बच्चे दम तोड़ देते।
Image credits: Getty
Hindi
2018 में गिरफ्तार हुई नर्स
कई बच्चों को मौत की नींद सुलाने वाले लुसी को 2018 में गिरफ्तार कर लिया गया।
Image credits: social media
Hindi
सलाखों के पीछे जिंदगी बिताएगी लुसी
लुसी अब सलाखों के पीछे जाएगी। उम्मीद है कि सोमवार को जब उसे सजा सुनाई जाएगी तो वह पूरी उम्र कैद की सजा पाने वाली तीसरी जीवित महिला बन जाएगी यानी उसे कभी भी रिहा नहीं किया जाएगा।