Beyond News
2017 में बिट्रेन में हैवान बनी नर्स ने अस्पताल में ही सात बच्चों को मौत के घाट उतार दिया था और 6 बच्चों को मारने की फिराक में थी।
इस मामले में अब बड़ा फैसला आया है। अदालत ने नर्स को दोषी करार दिया है।
लुसी लेटबी नाम की नर्स को एक अस्पताल में बच्चों की देखभाल के लिए रखा गया था। इस दौरान उसने सात बच्चों की हत्या कर दी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लुसी एक साथ कई सारे बच्चों की देखभाल नहीं कर पा रही थी। इसलिए उसने बच्चों को मारने का फैसला लिया।
लुसी बच्चों से इतना नफरत करती थी कि उनकी नसों में हवा की तरह फूलने वाला इंजेक्शन लगा देती थी जिससे बच्चों की मौत हो जाती।
आरोपी महिला कई बार बच्चों को मारने के लिए उन्हें हाई लेवल का इंसुलिन इंजेक्शन दे देती थी। जिससे खून में शुगर की मात्रा कम हो जाती और बच्चे दम तोड़ देते।
कई बच्चों को मौत की नींद सुलाने वाले लुसी को 2018 में गिरफ्तार कर लिया गया।
लुसी अब सलाखों के पीछे जाएगी। उम्मीद है कि सोमवार को जब उसे सजा सुनाई जाएगी तो वह पूरी उम्र कैद की सजा पाने वाली तीसरी जीवित महिला बन जाएगी यानी उसे कभी भी रिहा नहीं किया जाएगा।