अचूक निशाना, महिलाओं के लिए मुफीद, लॉन्ग रेंज रिवॉल्वर 'प्रबल' लॉन्च
Image credits: pexels
लॉन्ग रेंज रिवॉल्वर 'प्रबल' लॉन्च
भारत की पहली लॉन्ग रेंज रिवॉल्वर 'प्रबल' लॉन्च हो गई है। ये रिवाल्वर महिलाओं के लिए काफी मुफीद है।
Image credits: pexels
AWEIL ने किया प्रबल को तैयार
प्रबल रिवॉल्वर को कानपुर में सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी एडवांस्ड वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (AWEIL) द्वारा बनाया गया है। ये मेक इन इंडिया रिवॉल्वर है।
Image credits: Getty
वजह में काफी हल्की है प्रबल रिवॉल्वर
इस रिवॉल्वर की सबसे बड़ी खासियत है कि इसका वजन काफी कम है। यह हल्की 32 बोर रिवॉल्वर महिलाओं के लिए मुफीद इसलिए मानी जा रही है।
Image credits: Getty
मारक क्षमता कर देगी हैरान
रिवाल्वर की मारक क्षमता भी देश की सभी रिवॉल्वर से सबसे ज्यादा है। ये 50 मीटर तक अपने लक्ष्य को भेद सकती है।
Image credits: Getty
क्या है रिवॉल्वर प्रबल की कीमत ?
रिवॉल्वर की कीमत डीलर के लिए 28 प्रतिशत जीएसटी सहित एक लाख 26 हजार और सामान्य ग्राहक के लिए 28 प्रतिशत जीएसटी सहित एक लाख 40 हजार रुपये निर्धारित की गई है।
Image credits: Getty
महिलाओं के लिए काफी खास है प्रबल रिवॉल्वर
प्रबल रिवॉल्वर का वजन केवल 675 ग्राम है और इसकी बैरल की लंबाई 76 मिमी है, जबकि इसकी कुल लंबाई 177.6 मिमी है।
Image credits: Getty
काफी आसान है रिवॉल्वर प्रबल को चलाना
प्रबल रिवॉल्वर का निर्माण महिलाओं को ध्यान में रखकर किया गया है। इसके टिग्रर को पुल करना काफी आसान है।