अचूक निशाना, महिलाओं के लिए मुफीद, लॉन्ग रेंज रिवॉल्वर 'प्रबल' लॉन्च
beyond-news Aug 18 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:pexels
Hindi
लॉन्ग रेंज रिवॉल्वर 'प्रबल' लॉन्च
Image credits: pexels
Hindi
AWEIL ने किया प्रबल को तैयार
Image credits: Getty
Hindi
वजह में काफी हल्की है प्रबल रिवॉल्वर
इस रिवॉल्वर की सबसे बड़ी खासियत है कि इसका वजन काफी कम है। यह हल्की 32 बोर रिवॉल्वर महिलाओं के लिए मुफीद इसलिए मानी जा रही है।
Image credits: Getty
Hindi
मारक क्षमता कर देगी हैरान
रिवाल्वर की मारक क्षमता भी देश की सभी रिवॉल्वर से सबसे ज्यादा है। ये 50 मीटर तक अपने लक्ष्य को भेद सकती है।
Image credits: Getty
Hindi
क्या है रिवॉल्वर प्रबल की कीमत ?
रिवॉल्वर की कीमत डीलर के लिए 28 प्रतिशत जीएसटी सहित एक लाख 26 हजार और सामान्य ग्राहक के लिए 28 प्रतिशत जीएसटी सहित एक लाख 40 हजार रुपये निर्धारित की गई है।
Image credits: Getty
Hindi
महिलाओं के लिए काफी खास है प्रबल रिवॉल्वर
प्रबल रिवॉल्वर का वजन केवल 675 ग्राम है और इसकी बैरल की लंबाई 76 मिमी है, जबकि इसकी कुल लंबाई 177.6 मिमी है।