पाकिस्तान का वह किला जो कभी हिंदुस्तान की विरासत था! एक तो दुनिया का..
Image credits: our own
बटवारे में बंट गया सब कुछ
1947 में जब हिंदुस्तान पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो हिंदुस्तान की बहुत सारी खूबसूरत चीज पाकिस्तान के हिस्से में चली गई। इन में बहुत से खूबसूरत किले भी थे जो भारत की शान बढ़ाते थे
Image credits: our own
रॉयल फोर्ट
रॉयल फोर्ट को लाहौर फोर्ट भी कहा जाता है। सन 1560 में मुगल बादशाह अकबर ने बनवाया था। अगर इस किले की संरचना की बात की जाए, तो यह लगभग 1400 फीट लंबा है और 1115 फीट चौड़ा है।
Image credits: our own
अल्टिट फोर्ट
अल्टिट पाकिस्तान का फेमस किला है, जो गिलगित बाल्टिस्तान में हुंजा घाटी के अल्टिट शहर में स्थित है।यह किला लगभग 900 साल पुराना है, जो कभी भारत का हिस्सा हुआ करता था।
Image credits: our own
डेरावर फोर्ट
डेरावर फोर्ट को जैसलमेर के राजपूत राय जज्जा भाटी ने बनवाया था। इसकी दीवारें 30 मीटर ऊंची और इसका घेरा 1500 मीटर है।
Image credits: our own
रानिकोट किला
रानीकोट , जिसे सिंध की दीवार भी कहा जाता है। यह किला न सिर्फ प्राचीन है, बल्कि खूबसूरत भी है। यह किला 32 किलोमीटर में फैला हुआ है, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा किला कहा जाता है।
Image credits: our own
रोहतास किला
रोहतास किले की वास्तुकला मस्जिदों की तरह नजर आती है।इस किले का निर्माण शेरशाह सूरी ने करवाया था, जिसमें 12 दरवाजों को बनवाया गया है। एक वक्त पर यह किला मुगलों की शान हुआ करता था।