Beyond News
1947 में जब हिंदुस्तान पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो हिंदुस्तान की बहुत सारी खूबसूरत चीज पाकिस्तान के हिस्से में चली गई। इन में बहुत से खूबसूरत किले भी थे जो भारत की शान बढ़ाते थे
रॉयल फोर्ट को लाहौर फोर्ट भी कहा जाता है। सन 1560 में मुगल बादशाह अकबर ने बनवाया था। अगर इस किले की संरचना की बात की जाए, तो यह लगभग 1400 फीट लंबा है और 1115 फीट चौड़ा है।
अल्टिट पाकिस्तान का फेमस किला है, जो गिलगित बाल्टिस्तान में हुंजा घाटी के अल्टिट शहर में स्थित है।यह किला लगभग 900 साल पुराना है, जो कभी भारत का हिस्सा हुआ करता था।
डेरावर फोर्ट को जैसलमेर के राजपूत राय जज्जा भाटी ने बनवाया था। इसकी दीवारें 30 मीटर ऊंची और इसका घेरा 1500 मीटर है।
रानीकोट , जिसे सिंध की दीवार भी कहा जाता है। यह किला न सिर्फ प्राचीन है, बल्कि खूबसूरत भी है। यह किला 32 किलोमीटर में फैला हुआ है, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा किला कहा जाता है।
रोहतास किले की वास्तुकला मस्जिदों की तरह नजर आती है।इस किले का निर्माण शेरशाह सूरी ने करवाया था, जिसमें 12 दरवाजों को बनवाया गया है। एक वक्त पर यह किला मुगलों की शान हुआ करता था।