Beyond News

स्विट्ज़रलैंड नहीं ! हनीमून के लिए बेस्ट है कश्मीर

Image credits: our own

धरती का स्वर्ग

कश्मीर  जिसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है सर्दियों में  बर्फ की चादर से ढक जाता है। हनीमून के लिए कश्मीर बेस्ट प्लेस है  ।

Image credits: our own

गुलमर्ग

गुलमर्ग इन दिनों बर्फ की चादर से ढका हुआ है। दुनिया की खूबसूरत जगह में गुलमर्ग का शुमार होता है जहां झरने नदियां जंगल सब बर्फ से ढक जाते हैं मानो यह स्विट्जरलैंड है।

 

 

Image credits: our own

श्रीनगर

श्रीनगर झील और हाउसबोट के लिए जाना जाता है इसके अलावा श्रीनगर कश्मीरी हैंड वर्क और सुख में भी खोले भी प्रसिद्ध है। श्रीनगर बहुत ही खूबसूरत शहर है।

 

Image credits: our own

सोनमर्ग

सोनमर्ग पहाड़ों वाला इलाका है जो बर्फ की ढाल और जंगलों से घिरा हुआ है सोमवार को सौंदर्य का मार्ग भी कहा जाता है।

 

Image credits: our own

लद्दाख

लद्दाख दुनिया का स्वर्ग कहा जाता है। लद्दाख गर्मियों में घूमने के लिए सबसे सुंदर जगह है। अल्पाइन झील लेह की सबसे खूबसूरत जगह मानी जाती है।

Image credits: our own

पहलगाम

पहलगाम एक खूबसूरत घाटी में बसा हुआ शहर है जो कुदरती खूबसूरती से भरा हुआ है यहां खेल ट्रैकिंग और पिकनिक एंजॉय करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं

Image credits: our own

पुलवामा

पुलवामा श्रीनगर में एक छोटा सा शहर है जो सब के बाद झरने और कुदरत घाटियों के लिए मशहूर है।

 

Image credits: our own

New Year पार्टी में लगेंगी ग्लैमरस,पहनें Garima Chaurasia के आउटफिट

ये है 2023 का सबसे हिट नाम- मतलब भी है शानदार

उर्दू के वो नाम, जो हिन्दू मुस्लिम दोनों अपने बच्चों का रखते हैं

पहले लड़के का अपहरण फिर बंदूक की नोक पर शादी-अजीब प्रथा है पकड़ौआ विवाह