ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने वर्ष 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए आठ शब्दों में से “रिज़” शब्द को वर्ष 2023 का शब्द चुना है।
Image credits: our own
2200 करोड़ शब्दों में चुना गया शब्द
2200 करोड़ शब्दों के एनालिसिस के आधार पर वर्ड ऑफ ईयर की लिस्ट में रिज समेत 8 शब्द- सिचुएशनशिप, स्विफ्टी, प्रॉम्प्ट, बीज फ्लैग, डी-इंफ्लुएंसिंग, हीट डोम और पैरासोशल थे।
Image credits: our own
टॉम हॉलैंड के इंटरव्यू के बाद वायरल हुआ रिज
हॉलीवुड एक्टर टॉम हॉलैंड ने एक इंटरव्यू में रिज शब्द का इस्तेमाल किया था। इसके बाद से यह शब्द वायरल हो गया।
Image credits: our own
Rizz का होता है ये मतलब
Rizz का मतलब रोमांटिक अपील है। इसका इस्तेमाल किसी व्यक्ति के स्टाइल, चार्म और अट्रैक्टिवेनेस को बताने के लिए किया जाता है।
Image credits: our own
इस साल में जन्मे लोग जानते हैं Rizz शब्द
आपका जन्म 90 के दशक के अंत में हुआ है, तो आपने इसका इस्तेमाल जरूर किया होगा या इसके बारे में जानते होंगे।
Image credits: our own
2022 का शब्द “गॉब्लिन मूड” था
ऑक्सफोर्ड का वर्ष 2022 का शब्द “गॉब्लिन मूड” था, जिसका अर्थ स्वार्थी, आलसी और लालची होता है।
Image credits: our own
सोशल मीडिया यूज़र्स के लिए फ्रेंडली शब्द है Rizz
दरअसल Rizz एक slang word है जिसका इस्तेमाल 90 के दशक में पैदा हुए वो लोग करते हैं जो कम उम्र से ही सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं।