पति मनाना चाहता था dirty way में सुहागरात, पत्नी ने कर दिया कांड

Beyond News

पति मनाना चाहता था dirty way में सुहागरात, पत्नी ने कर दिया कांड

Image credits: our own
<p>काउंसलिंग में पत्नी ने बताया की उसकी शादी 3 महीने पहले हुई है और पति सुहागरात के दिन से उसे डर्टी वीडियो दिखा रहा है।</p>

आगरा में पुलिस काउंसलिंग में एक अजीब मामला गया

काउंसलिंग में पत्नी ने बताया की उसकी शादी 3 महीने पहले हुई है और पति सुहागरात के दिन से उसे डर्टी वीडियो दिखा रहा है।

Image credits: our own
<p>पत्नी ने पति की हरकत पर उसे समझाने की कोशिश किया लेकिन पति नहीं माना।</p>

गंदी हरकतों से बाज नहीं आया पति

पत्नी ने पति की हरकत पर उसे समझाने की कोशिश किया लेकिन पति नहीं माना।

Image credits: our own
<p>हरकतें बंद करने के बजाय पति पत्नी को  रात में परेशान करने लगा, और डर्टी वीडियो देखने का दबाव बनाने लगा।</p>

अश्लील फिल्में देखने का दबाव बनाने लगा पति

हरकतें बंद करने के बजाय पति पत्नी को  रात में परेशान करने लगा, और डर्टी वीडियो देखने का दबाव बनाने लगा।

Image credits: our own

पति ने बताया पत्नी उसे पसंद नहीं करती

पत्नी ने विरोध किया तो बस्ती उसे शारीरिक तौर पर परेशान करने लगा, पत्नी सबक सिखाने के लिए मायके चली गई।

Image credits: our own

काउंसलर ने दोनों को समझने की कोशिश किया

पति-पत्नी की बात सुनकर काउंसलर ने भरोसा दिलाया कि वह पति को सुधारने की कोशिश करेगा लेकिन पत्नी ने कहा कि वह सबक सिखाना चाहती है।

Image credits: our own

पति के खिलाफ किया मुकदमा

पत्नी की शिकायत पर काउंसलर ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया।

Image credits: our own

सावधान ! हाथ में लाठी लिए बेटियों को बचाने निकली 'गुलाबी गैंग'

भारत का वो किला जहां से नज़र आता है PAKISTAN

जहरीला से जहरीला सांप डस ले, इन जानवरों की नहीं होती मौत

ये 10 देश जिनकी आबादी मुट्ठीभर, लेकिन अपराध के हैं 'बादशाह'