Beyond News
काउंसलिंग में पत्नी ने बताया की उसकी शादी 3 महीने पहले हुई है और पति सुहागरात के दिन से उसे डर्टी वीडियो दिखा रहा है।
पत्नी ने पति की हरकत पर उसे समझाने की कोशिश किया लेकिन पति नहीं माना।
हरकतें बंद करने के बजाय पति पत्नी को रात में परेशान करने लगा, और डर्टी वीडियो देखने का दबाव बनाने लगा।
पत्नी ने विरोध किया तो बस्ती उसे शारीरिक तौर पर परेशान करने लगा, पत्नी सबक सिखाने के लिए मायके चली गई।
पति-पत्नी की बात सुनकर काउंसलर ने भरोसा दिलाया कि वह पति को सुधारने की कोशिश करेगा लेकिन पत्नी ने कहा कि वह सबक सिखाना चाहती है।
पत्नी की शिकायत पर काउंसलर ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया।
सावधान ! हाथ में लाठी लिए बेटियों को बचाने निकली 'गुलाबी गैंग'
भारत का वो किला जहां से नज़र आता है PAKISTAN
जहरीला से जहरीला सांप डस ले, इन जानवरों की नहीं होती मौत
ये 10 देश जिनकी आबादी मुट्ठीभर, लेकिन अपराध के हैं 'बादशाह'