इश्क के खातिर बिजनेसमैन की बेटी ने छोड़ी करोड़ों की जायदाद !
Hindi

इश्क के खातिर बिजनेसमैन की बेटी ने छोड़ी करोड़ों की जायदाद !

मोहब्बत के लिए महिला ने किया ऐसा काम
Hindi

मोहब्बत के लिए महिला ने किया ऐसा काम

प्यार के लिए लोग क्या नहीं करते। सचिन संग रहने सीमा पाकिस्तान से भारत आ गई,अंजू भारत से पाकिस्तान पहुंच गई लेकिन आज आपको जो कहानी बताने जा रहे हैं,उसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।

Image credits: pexels
बिजनैस की बेटी को हुआ मीडिल क्लास लड़के से प्यार
Hindi

बिजनैस की बेटी को हुआ मीडिल क्लास लड़के से प्यार

मलेशिया के बिजनेसमैन की बेटी को मीडिल क्लास युवक से प्यार हो गया। लग्जरी लाइफ जीने वाली लड़की ने लड़के से शादी करने के लिए बाप की करोड़ों की सम्पत्ति ठुकरा दी।

Image credits: pexels
2,484 करोड़ की संपत्ति से किया किनारा
Hindi

2,484 करोड़ की संपत्ति से किया किनारा

एंजेलिन फ्रांसिस खू मलेशिया के अमाीर बिजनेसमैन खू के पेंग की बेटी हैं। 2008 में खू को एक मीडिल क्लास लड़के जेदीदाह से प्यार हो गया।

Image credits: pexels
Hindi

शादी के लिए छोड़ी करोड़ों की जायदाद

खू बताती हैं वह अपने प्रेमी से शादी कर एक नॉर्मल लाइफ जीना चाहती थीं जिसके लिए उन्होंने अपने पिता की 2,484 करोड़ की संपत्ति को ठुकरा दिया था।

Image credits: pexels
Hindi

पूर्व मिस मलेशिया की बेटी हैं खू

खू कहती हैं उनके पिता मलेशिया के टॉप 50 बिजनेस मैन में एक हैं जबकि उनकी मां पूर्व मिस मलेशियां रह चुकी हैं।
 

Image credits: pexels
Hindi

माता-पिता को बताई थी दिल की बात

खूं को कॉलेज में पढ़ने वाले जेदीदाह से प्यार हो गया। इस बारे में उन्होंने अपने मां-पिता को भी बताया लेकिन फाइनेंशियल डिफरेंस के चलते वे राजी नहीं हुए।
 

Image credits: pexels
Hindi

खूं ने जेदीदाह के साथ किया रहने का फैसला

खूं ने मां-पिता के मना करने पर प्यार को चुना और जेदीदाह के साथ रहने का फैसला लिया।
 

Image credits: pexels
Hindi

खूं के माता-पिता का भी हुआ तलाक

वहीं खूं के माता-पिता का भी अब तलाक हो चुका है और दोनों अगल रहे हैं।
 

Image credits: pexels
Hindi

परिवार से दूर जिंदगी बिता रही खूं

खूं ने साल 2008 में जेदीदाह से शादी कर ली और अब वह परिवार से दूर जिंदगी बिता रही हैं। 
 

Image credits: pexels

अब फोन में भी लगने लगा चाबी वाला ताला, वीडियो देख पकड़ लेंगे माथा !

नहीं देखा होगा ऐसा गजब का देसी जुगाड़ ! बाइक को बना डाला ट्रैक्टर

10 साल की उम्र में शादी, फिर मौत, हिलाकर रख देगी इस लड़की की कहानी

हार्ट सर्जरी कराने के बाद 45 साल तक जिंदा रहने वाले शख्स की कहानी