Beyond News
सरला रविंद्रनाथ टैगोर की भतीजी भी थीं। लाहौर में गांधी सरला के घर पर रुके थे सरला के स्वतंत्रता सेनानी पति रामभुज दत्त चौधरी जेल में थे।उस वक़्त दोनों एक-दूजे के काफी क़रीब रहे।
गांधी जी और सरला देवी का रिश्ता लोगों को नापसंद था लेकिन दोनों की शख़्सियत को देखते हुए सब खामोश रहे। सरला देवी उस वक़्त के समाज के मुक़ाबले काफी खुले विचारों की थीं ।
गांधीजी लाहौर से गुजरात लौट आए, लेकिन दोनों का संपर्क चिट्ठियों के ज़रिए बना रहा।एक बार गांधीजी ने चिट्ठी का जवाब नहीं दिया, तो सरला रूठ गईं।
गांधी जी सरला देवी को अपनी आध्यत्मिक पत्नी कहा करते थे। बाद के दिनों में गांधी ने यह भी माना कि इस रिश्ते की वजह से उनकी शादी टूटते-टूटते बची।
गांधी जी और सरला के रिश्तों की बदनामी को लेकर आंदोलनकारियों ने समझाया जिसके बाद गांधी जी का सरला से रिश्ता खत्म हुआ।
पत्रकार दयाशंकर शुक्ल सागर की किताब में दावा किया गया है की सुशीला नायर,गांधी जी की निजी चिकित्सक थीं, के साथ निर्वस्त्र स्नान को लेकर आश्रम में कानाफूसियों का दौर शुरू हो गया था।
आश्रमवासियों का का एतराज इस बात पर था कि सुशीला उन्हें स्नान कराते वक्त खुद भी स्नान करती है और गांधी उनकी साड़ी ओढ़ लेते हैं। महात्मा गांधी को इस मामले में सफाई देनी पड़ी थी।