Beyond News

Gandhi- किसी की साड़ी ओढ़ते तो किसी के लिए ब्रह्मचर्य तोड़ने को थे राज़ी

Image credits: our own

50 की उम्र में महात्मा गांधी और सरला देवी चौधरानी की दूसरी मुलाकात हुई

सरला रविंद्रनाथ टैगोर की भतीजी भी थीं। लाहौर में गांधी सरला के घर पर रुके थे सरला के स्वतंत्रता सेनानी पति रामभुज दत्त चौधरी जेल में थे।उस वक़्त दोनों एक-दूजे के काफी क़रीब रहे। 

Image credits: our own

गांधी जी और सरला की निकटता लोगों को पसंद नहीं आ रही थी

गांधी जी और सरला देवी का रिश्ता लोगों को नापसंद था लेकिन दोनों की शख़्सियत को देखते हुए सब खामोश रहे।  सरला देवी उस वक़्त के समाज के मुक़ाबले काफी खुले विचारों की थीं । 

Image credits: our own

गांधी जी और सरला के बीच शुरू हुआ खतों का आदान प्रदान

गांधीजी लाहौर से गुजरात लौट आए, लेकिन दोनों का संपर्क चिट्ठियों के ज़रिए बना रहा।एक बार गांधीजी ने चिट्ठी का जवाब नहीं दिया, तो सरला रूठ गईं। 

Image credits: our own

सरला को गांधी जी कहने लगे आध्यात्मिक पत्नी

गांधी जी सरला देवी को अपनी आध्यत्मिक पत्नी कहा करते थे। बाद के दिनों में गांधी ने यह भी माना कि इस रिश्ते की वजह से उनकी शादी टूटते-टूटते बची।

Image credits: our own

आंदोलन और स्वाधीनता का वास्ता देने पर सरला से टूटा गांधी जी का रिश्ता

गांधी जी और सरला के रिश्तों की बदनामी को लेकर आंदोलनकारियों ने समझाया जिसके बाद गांधी जी का सरला से रिश्ता खत्म हुआ। 

Image credits: our own

सुशीला नायर महात्मा गांधी के निजी सहायक प्यारेलाल के बहन थी

पत्रकार दयाशंकर शुक्ल सागर की किताब में दावा किया गया है की सुशीला नायर,गांधी जी की निजी चिकित्सक थीं, के साथ निर्वस्त्र स्नान को लेकर आश्रम में कानाफूसियों का दौर शुरू हो गया था। 

Image credits: our own

महात्मा गांधी को देनी पड़ी थी सफाई

आश्रमवासियों का का एतराज इस बात पर था कि सुशीला उन्हें स्नान कराते वक्त खुद भी स्नान करती है और गांधी उनकी साड़ी ओढ़ लेते हैं। महात्मा गांधी को इस मामले में सफाई देनी पड़ी थी।

Image credits: our own

महात्मा गांधी की जिंदगी में महिला किरदार, एक थीं स्प्रिचुअल वाइफ

महात्मा गांधी- पाकिस्तान के हीरो या विलेन

पति मनाना चाहता था dirty way में सुहागरात, पत्नी ने कर दिया कांड

सावधान ! हाथ में लाठी लिए बेटियों को बचाने निकली 'गुलाबी गैंग'