Beyond News

महात्मा गांधी पाकिस्तान के हीरो या विलेन

Image credits: our own

महात्मा गांधी मौत से पहले जाना चाहते थे पाकिस्तान

गांधी की यदि 30 जनवरी, 1948 को हत्या न हुई होती तो वे  पाकिस्तान जाकर बंटवारे के बाद हुई हिंसा के दर्द को अमन में बदलना चाहते थे। 

Image credits: our own

बापू कहते थे बिना वीज़ा और पासपोर्ट के पाकिस्तान जाऊंगा

बापू कहते थे पाकिस्तान मेरा देश है। वहां जाने के लिए वीजा क्यों लूंगा। वो लाहौर,रावलपिंडी और कराची जाने की ख़्वाहिश रखते थे। 

Image credits: our own

पाकिस्तान में बापू को कहीं हीरो समझा जाता है कहीं विलेन

पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में गांधी जी हीरो थे क्योंकी वो  ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान और सरहदी गांधी  का सूबा था। 

Image credits: our own

खैबर में गांधी के मूल्यों पर चलते थे लोग

 देश के बंटवारे के बाद खैबर में गांधी के मूल्यों पर चलने वाली अवामी नेशनल पार्टी सबसे बड़ी और शक्तिशाली सियासी जमात रही। 

Image credits: our own

पंजाब (पाकिस्तान ) में बापू को हिंदूवादी नेता कहा गया

पाकिस्तान के लेखक हारून ख़ालिद एक जगह लिखते हैं,पंजाब में एक स्कूल की किताब को इसलिए बैन कर दिया गया क्योंकि उसमें गांधी के चित्र और विचार रखे गए थे

Image credits: our own

हत्या से 17 दिन पहले बापू ने उपवास शुरू किया था

गांधी जी का ये  उपवास भारत और पाकिस्तान में सौहार्द पैदा करने के लिए था। 

Image credits: our own

गांधी जाना चाहते थे लाहौर

गांधी जी कहते थे मुझे लाहौर जाना है, वहां जाने के लिए किसी तरह की सुरक्षा की ज़रूरत नहीं है. मुझे मुसलमानों पर भरोसा है।  वे चाहें तो मुझे मार सकते हैं। 

Image credits: our own
Find Next One