Hindi

अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो...मुनव्वर राणा के 10 शेर

Hindi

अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो,

तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो..

Image credits: our own
Hindi

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकां आई,

मैं घर में सबसे छोटा था मेरी हिस्से में मां आई..

Image credits: our own
Hindi

सिरफिरे लोग हमें दुश्मन-ए-जां कहते हैं,

हम तो इस मुल्क की मिट्टी को भी मां कहते हैं..

Image credits: our own
Hindi

सियासी आदमी की शक्ल तो प्यारी निकलती है,

मगर जब गुप्तगू करता है चिंगारी निकलती है...

Image credits: our own
Hindi

सो जाते हैं फ़ुटपाथ पे अख़बार बिछा कर

मज़दूर कभी नींद की गोली नहीं खाते ...

Image credits: our own
Hindi

एक आंसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है

तुम ने देखा नहीं आंखों का समुंदर होना  ...

Image credits: our own
Hindi

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाधेगा

अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाधेगा ...

Image credits: our own
Hindi

बच्चों की फ़ीस उन की किताबें क़लम दवात

मेरी ग़रीब आंखों में स्कूल चुभ गया 

Image credits: our own
Hindi

तुम्हारे शहर में मय्यत को सब कांधा नहीं देते

हमारे गांव  में छप्पर भी सब मिल कर उठाते हैं 

 

Image credits: our own

सर्दी में एक धोती पहन 2170 किलोमीटर पैदल रामलला के दर्शन को निकले बापू

एक श्रापित किला जहां से आती हैं रोने की आवाज़ें ! सूर्यास्त के बाद....

65 साल में भी बनतीं हैं मां! पाकिस्तान में हैं दुनिया की सबसे सुंदर...

पाकिस्तान का वह किला जो कभी हिंदुस्तान की विरासत था! एक तो दुनिया का..