सर्दी में एक धोती पहन 2170 किलोमीटर पैदल रामलला के दर्शन को निकले बापू
Image credits: our own
रामलला के दर्शन को निकले राम भक्त
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है और देश के कोने-कोने से राम भक्त भगवान के दर्शन के लिए जा रहे हैं इन्हीं में एक है कर्नाटक के मुतन्ना बापू।
Image credits: our own
कौन है मुतन्ना बापू
मुतन्ना कर्नाटक के रहने वाले हैं उनकी उम्र 50 साल है उनकी एक बेटी है जो पढ़ाई कर रही है। मुतन्ना गांधी जी के आदर्शों पर चल रहे हैं।
Image credits: our own
मुतन्ना आज पहुंचे हैं प्रयागराज
मुतन्ना 2000 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर आज संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे हैं वहां से 170 किलोमीटर दूर अयोध्या जाएंगे।
Image credits: our own
बापू के भेष में है मुतन्ना
मुतन्ना गांधी जी के गेटअप में अयोध्या के लिए निकले हैं उनके हाथ में लाठी कमर में घड़ी और आंखों पर गांधी जी का चश्मा है शरीर पर बापू की तरह धोती लपेटे हुए हैं।
Image credits: our own
12 दिसम्बर को पैदल निकले थे कर्नाटक से
मुतन्ना ने 12 दिसंबर को कर्नाटक से अपनी पदयात्रा शुरू की। उन्होंने संकल्प लिया है कि 30 दिन के अंदर वह अयोध्या पहुंच जाएंगे जहां उनकी यात्रा समाप्त होगी
Image credits: our own
कड़ाके की ठंड में शरीर पर एक ही वस्त्र
मुतन्ना ने इस कड़ाके की सर्दी में जो कपड़े पहने हैं वह उनके स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त नहीं है। उन्होंने सिर्फ एक धोती को अपने शरीर पर लपेटा हुआ है।
Image credits: our own
पर्यायवरण संरक्षण की अपील
मुतन्ना ने पैदल यात्रा के बारे में बताया की इसका मकसद लोगों को पर्यायवरण संरक्षण और राम के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करना है।