Beyond News

एक श्रापित किला जहां से आती हैं रोने की आवाज़ें ! सूर्यास्त के बाद....

Image credits: our own

बुरी शक्तियों का बसेरा है भानगढ़ फोर्ट

देश में कई ऐसी जगहें हैं जहां के लिए माना जाता है कि यहां बुरी शक्तियों  का कब्जा है। ऐसे ही कुछ भूतिया स्थलों में  है राजस्थान (Rajasthan) में मौजूद भानगढ़ का किला (Bhangarh Fort) 

 

Image credits: our own

किले को देख कर होती है  दहशत

भानगढ़ किला अलवर जिले की अरावली की पहाड़ियों में सरिस्का अभ्यारण्य की सीमा पर मौजूद है।  ये किला पहली नजर में ही देखने में अजीब और डरावना एहसास पैदा करता है। 

 

Image credits: our own

रात में किले  में जाने की है मनाही

कहा जाता है की यहां भूत बसते हैं और यही वजह है कि धीरे-धीरे  आबादी इस जगह से काफी दूर हो गई है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने रात के वक्त किले में एंट्री से मनाही रखी है।

 

Image credits: our own

15 वी शताब्दी में बना था किला

भानगढ़ किले के इतिहास की बात करें तो तो कहा जाता है कि आमेर के राजा भगवत दास ने इसे अपने छोटे बेटे माधो सिंह प्रथम के लिए 1573 में बनवाया था। 

 

Image credits: our own

परछाईं बन गयी किले के श्राप का कारण

एक कहानी के मुताबिक किले की परछाई गांव में रहने वाले एक तपस्वी के घर पर पड़ गई थी।  जिसकी वजह से तपस्वी ने किले पर श्राप दे दिया तबसे ये  शापित किला पूरी तरह से बर्बाद हो गया। 

Image credits: our own

रात में आती हैं रोने की आवाज़ें

यहां पर रात में कई अजीब आवाज़ें भी यहां सुनाई देती हैं। भानगढ़ किले को लेकर यह भी कहा जाता है कि जो कोई भी रात में किले में प्रवेश करता है, वो सुबह वापस नहीं लौट पाता। 

Image credits: our own

सबकी हो जाती है मौत

माना जाता है कि किले छत पर कोई भी छत नहीं ढाल सकता।  दावा किया जाता है कि पहले जितने लोगों ने खाली पड़े खंडहरों में छत बनाने की कोशिश की उनकी मौत हो गई। 

Image credits: our own
Find Next One