Beyond News
देश में कई ऐसी जगहें हैं जहां के लिए माना जाता है कि यहां बुरी शक्तियों का कब्जा है। ऐसे ही कुछ भूतिया स्थलों में है राजस्थान (Rajasthan) में मौजूद भानगढ़ का किला (Bhangarh Fort)
भानगढ़ किला अलवर जिले की अरावली की पहाड़ियों में सरिस्का अभ्यारण्य की सीमा पर मौजूद है। ये किला पहली नजर में ही देखने में अजीब और डरावना एहसास पैदा करता है।
कहा जाता है की यहां भूत बसते हैं और यही वजह है कि धीरे-धीरे आबादी इस जगह से काफी दूर हो गई है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने रात के वक्त किले में एंट्री से मनाही रखी है।
भानगढ़ किले के इतिहास की बात करें तो तो कहा जाता है कि आमेर के राजा भगवत दास ने इसे अपने छोटे बेटे माधो सिंह प्रथम के लिए 1573 में बनवाया था।
एक कहानी के मुताबिक किले की परछाई गांव में रहने वाले एक तपस्वी के घर पर पड़ गई थी। जिसकी वजह से तपस्वी ने किले पर श्राप दे दिया तबसे ये शापित किला पूरी तरह से बर्बाद हो गया।
यहां पर रात में कई अजीब आवाज़ें भी यहां सुनाई देती हैं। भानगढ़ किले को लेकर यह भी कहा जाता है कि जो कोई भी रात में किले में प्रवेश करता है, वो सुबह वापस नहीं लौट पाता।
माना जाता है कि किले छत पर कोई भी छत नहीं ढाल सकता। दावा किया जाता है कि पहले जितने लोगों ने खाली पड़े खंडहरों में छत बनाने की कोशिश की उनकी मौत हो गई।