अंकिता सिंह
Hindi

अंकिता सिंह

छटी वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग एंड फीजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में महिला फिटनेज फिजिक श्रेणी में अंकिता पांचवे नंबर पर थीं। अंकिता 2014 जेराई क्लासिक्स में पांचवी फाइनलिस्ट थीं। 

श्वेता राठौर
Hindi

श्वेता राठौर


श्वेता राठौर विश्व चैंपिनयशिप में पदक जीतने वाली पहली महिला हैं। श्वेता ने मणिपुर यूनिवर्सिटी से बॉयोकेमिल इंजीनियरिंग की बाद में मार्केटिंग सेगमेंट का हिस्सा रहीं। 

Image credits: social media
यास्मीन चौहान
Hindi

यास्मीन चौहान

हरियाणा के गुड़गांव की रहने वाली यास्मीन चौहान भारत की शीर्ष महिला पहलवानों में शुमार हैं। उन्हें 'आयरन लेडी' के तौर पर भी जाना जाता है। 

Image credits: social media
श्वेता मेहता
Hindi

श्वेता मेहता

बॉडीबिल्डर और फिटनेस मॉडल होने के साथ श्वेता मेहता सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी थीं। वह 2015 में जेराई क्लासिक में  महिला फिटनेस श्रेणी की उपविजेता बनीं।
 

Image credits: Social media
Hindi

करुणा वाघमारे

करुणा वाघमारे 2015 में एम्योचोर ओलंपिया में फीमेल फीजिक फिटनेज केटेगरी में छठे नंबर पर थीं। यह किसी भारतीय द्वारा जीतने वाला पहला मौका था। 
 

Image credits: social media
Hindi

किरण डेंबला

तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी जैसी तमाम एक्ट्रेस को फिटनेस ट्रेनिंग दे चुकी किरण डेंबला दो बच्चों की मां है लेकिन इसके बाद उन्होंने बॉडीबिल्डिंग में खूब नाम कमाया। 
 

Image credits: social media
Hindi

दीपिका चौधरी

 दीपिका चौधरी भारत की पहली महिला IFBB हैं। वह इंटरनेशनल स्तर पर प्रतियोगिता जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी हैं। 

Image credits: social media
Hindi

सोनाली स्वामी

बंगलुरू से ताल्लुक रखने वाली सोनाली ने 2016 में भूटान में महिला मॉडल फिजिक श्रेणी में कांस्य जीता था। वह फिटब्लिंक की सह मालिक हैं। 

Image credits: social media

अब प्यार में वीजा बना रोड़ा, पाकिस्तानी लड़की ने भारतीय से किया निकाह

'मैंने किया है मां-बाप का कत्ल', PUBG एडिक्टेड की खौफनाक कहानी 

इस शख्स की याद में मनाया जाता है  Friendship Day! जानें स्टोरी

नक्सलियों के गढ़ से निकल लंदन कैसे पहुंची रिया?, सैलरी है लाखों में...