Beyond News
छटी वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग एंड फीजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में महिला फिटनेज फिजिक श्रेणी में अंकिता पांचवे नंबर पर थीं। अंकिता 2014 जेराई क्लासिक्स में पांचवी फाइनलिस्ट थीं।
श्वेता राठौर विश्व चैंपिनयशिप में पदक जीतने वाली पहली महिला हैं। श्वेता ने मणिपुर यूनिवर्सिटी से बॉयोकेमिल इंजीनियरिंग की बाद में मार्केटिंग सेगमेंट का हिस्सा रहीं।
हरियाणा के गुड़गांव की रहने वाली यास्मीन चौहान भारत की शीर्ष महिला पहलवानों में शुमार हैं। उन्हें 'आयरन लेडी' के तौर पर भी जाना जाता है।
बॉडीबिल्डर और फिटनेस मॉडल होने के साथ श्वेता मेहता सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी थीं। वह 2015 में जेराई क्लासिक में महिला फिटनेस श्रेणी की उपविजेता बनीं।
करुणा वाघमारे 2015 में एम्योचोर ओलंपिया में फीमेल फीजिक फिटनेज केटेगरी में छठे नंबर पर थीं। यह किसी भारतीय द्वारा जीतने वाला पहला मौका था।
तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी जैसी तमाम एक्ट्रेस को फिटनेस ट्रेनिंग दे चुकी किरण डेंबला दो बच्चों की मां है लेकिन इसके बाद उन्होंने बॉडीबिल्डिंग में खूब नाम कमाया।
दीपिका चौधरी भारत की पहली महिला IFBB हैं। वह इंटरनेशनल स्तर पर प्रतियोगिता जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी हैं।
बंगलुरू से ताल्लुक रखने वाली सोनाली ने 2016 में भूटान में महिला मॉडल फिजिक श्रेणी में कांस्य जीता था। वह फिटब्लिंक की सह मालिक हैं।