Beyond News

लोगों की सैलरी से ज्यादा इस बिल्ली का खर्चा,हर साल खर्च होते लाखों

Image credits: facebook

बिल्ली पालने के लिए खर्च किए लाखों

डेनमार्क की रहने वाली फनजाह मोगेन्सन की दो बिल्लियां इन दिनों सुर्खियां बंटोर रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर बिल्ली खरीदनें और उन्हें पालने की दिलचस्प कहानी शेयर की।

Image credits: facebook

हर साल 15 लाख का खर्च

फेनजाह को बचपन से बिल्ली पालने का शौक था। उन्होंने 2013 में एक वेबसाइट से बिल्ली खरीदी। घर लाने के बाद कुछ दिनों तक वह ठीक रही लेकिन बाद में उसकी तबियत खराब रहने लगी।

Image credits: facebook

डॉक्टर की बात सुन टूट गईं फेनजाह

उन्होंने बिल्ली का नाम मौंटी रखा। डॉक्टर ने बताया की वह जैनेटिक तौर पर शुगर,फिट्स और अस्थमा की चपेट में है। इसलिए उसका बचना मुश्किल है पर फेनजाह ने हार नहीं मानी।

Image credits: facebook

महंगा ईलाज कर बचाई जान

मौंटी की जान बचाने के लिए फेनजाह ने महंगा ईलाज कराया। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी। आज मौंटी 14 साल की हो गई है और अभी तक उसका ईलाज जारी है

Image credits: facebook

हर साल 15 लाख रुपए खर्च

फेनजाह का ये प्यार वाकई सराहनीय है। वह अभी तक हर साल मौंटी के इलाज में 15 लाख रुपए खर्च कर रही हैं। इसके साथ ही उनके पास एक और बिल्ली भी है।
 

Image credits: facebook

मौंटी का कराया बीमा

फेनजाह ने बिल्ली का बीमा करा लिया है लेकिन इसके बाद भी वह 20 फीसदी पैसा देती है। वह हर महीने मौंटी पर 80 हजार रुपए खर्च करती हैं।
 

Image credits: facebook

इंटरनेट पर वायरल हुई स्टोरी

फेनजाह की स्टोरी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बंटोर रही है। हर कोई उनकी मानवता की तारीफ कर रहा है। लोगों का कहना है,आज के जमाने में जानवरों के लिए ऐसा करना सपने जैसा है। 
 

Image credits: facebook

अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो..मुनव्वर राणा के 10 शेर

सर्दी में एक धोती पहन 2170 किलोमीटर पैदल रामलला के दर्शन को निकले बापू

एक श्रापित किला जहां से आती हैं रोने की आवाज़ें ! सूर्यास्त के बाद....

65 साल में भी बनतीं हैं मां! पाकिस्तान में हैं दुनिया की सबसे सुंदर...