लोगों की सैलरी से ज्यादा इस बिल्ली का खर्चा,हर साल खर्च होते लाखों
beyond-news Jan 16 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:facebook
Hindi
बिल्ली पालने के लिए खर्च किए लाखों
डेनमार्क की रहने वाली फनजाह मोगेन्सन की दो बिल्लियां इन दिनों सुर्खियां बंटोर रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर बिल्ली खरीदनें और उन्हें पालने की दिलचस्प कहानी शेयर की।
Image credits: facebook
Hindi
हर साल 15 लाख का खर्च
फेनजाह को बचपन से बिल्ली पालने का शौक था। उन्होंने 2013 में एक वेबसाइट से बिल्ली खरीदी। घर लाने के बाद कुछ दिनों तक वह ठीक रही लेकिन बाद में उसकी तबियत खराब रहने लगी।
Image credits: facebook
Hindi
डॉक्टर की बात सुन टूट गईं फेनजाह
उन्होंने बिल्ली का नाम मौंटी रखा। डॉक्टर ने बताया की वह जैनेटिक तौर पर शुगर,फिट्स और अस्थमा की चपेट में है। इसलिए उसका बचना मुश्किल है पर फेनजाह ने हार नहीं मानी।
Image credits: facebook
Hindi
महंगा ईलाज कर बचाई जान
मौंटी की जान बचाने के लिए फेनजाह ने महंगा ईलाज कराया। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी। आज मौंटी 14 साल की हो गई है और अभी तक उसका ईलाज जारी है
Image credits: facebook
Hindi
हर साल 15 लाख रुपए खर्च
फेनजाह का ये प्यार वाकई सराहनीय है। वह अभी तक हर साल मौंटी के इलाज में 15 लाख रुपए खर्च कर रही हैं। इसके साथ ही उनके पास एक और बिल्ली भी है।
Image credits: facebook
Hindi
मौंटी का कराया बीमा
फेनजाह ने बिल्ली का बीमा करा लिया है लेकिन इसके बाद भी वह 20 फीसदी पैसा देती है। वह हर महीने मौंटी पर 80 हजार रुपए खर्च करती हैं।
Image credits: facebook
Hindi
इंटरनेट पर वायरल हुई स्टोरी
फेनजाह की स्टोरी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बंटोर रही है। हर कोई उनकी मानवता की तारीफ कर रहा है। लोगों का कहना है,आज के जमाने में जानवरों के लिए ऐसा करना सपने जैसा है।