Bollywood
मीना कुमारी ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। इमोशनल फिल्मों में अपनी अदाकारी से जान फूंकने वाली मीना का जीवन संघर्षों में बीता।
मीना कुमारी की मौत कम उम्र में हो गई थी। उनकी मौत के बाद परिवार वालों के पास हॉस्पिटल को देने के लिए 3500 रुपये भी नहीं थे।
ट्रेजिडी क्वीन के रोल फैंस की आंखों में आंसू ला देते थे। एक्ट्रेस की रीयल लाइफ भी कुछ ऐसी ही थी। 38 की उम्र में लिवर सिरोसिस के कारण मीना कुमारी ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
बताया जाता है कि मीना कुमारी ज्यादा मात्रा में शराब पीने लगी थी। इसी कारण से उनका लीवर खराब हो गया। अंतिम दिनों में उनका बैंक अकाउंट भी लगभग खत्म हो चुका था।
रेडिफ को दिए एक इंटव्यू में निदेशक बिमल रॉय की बेटी रिंकी ने बताया था कि अपने आखिरी दिनों में मीना कुमारी के आर्थिक हालात ठीक नहीं थे। उनका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था।
जब मीना कुमारी की मृत्यु हुई तो हॉस्पिटल ने डेड बॉडी घर ले जाने से पहले 3500 रुपये मांगे थे। परिवार वालों के पास रुपये नहीं थे। फिर एक डॉक्टर ने मदद की परिवार को डेड बॉडी दे दी गई।
स्वर कोकिला ने भी मीना कुमारी के आखिरी दिनों के बारे में बताया। लता ने इंटरव्यू में कहा कि मैं आखिरी दिनों में मीना से मिलने गई। वो बहुत खुश हुई थीं। उनके आर्थिक हालात ठीक नहीं थे।