जब 'ट्रेजडी क्वीन' मीना कुमारी की मौत के बाद बैंक अकाउंट था लगभग खाली!
bollywood Mar 03 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
मुसीबतों में गुजरा एक्ट्रेस मीना कुमारी का जीवन
मीना कुमारी ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। इमोशनल फिल्मों में अपनी अदाकारी से जान फूंकने वाली मीना का जीवन संघर्षों में बीता।
Image credits: social media
Hindi
परिवार वाले नहीं चुका पाए थे हॉस्पिटल का खर्चा
मीना कुमारी की मौत कम उम्र में हो गई थी। उनकी मौत के बाद परिवार वालों के पास हॉस्पिटल को देने के लिए 3500 रुपये भी नहीं थे।
Image credits: social media
Hindi
38 की उम्र में कह गईं दुनिया को अलविदा
ट्रेजिडी क्वीन के रोल फैंस की आंखों में आंसू ला देते थे। एक्ट्रेस की रीयल लाइफ भी कुछ ऐसी ही थी। 38 की उम्र में लिवर सिरोसिस के कारण मीना कुमारी ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
Image credits: social media
Hindi
शराब ने छीन लीं थी जिंदगी
बताया जाता है कि मीना कुमारी ज्यादा मात्रा में शराब पीने लगी थी। इसी कारण से उनका लीवर खराब हो गया। अंतिम दिनों में उनका बैंक अकाउंट भी लगभग खत्म हो चुका था।
Image credits: social media
Hindi
पैसों की तंगी से जूझ रही थीं मीना कुमारी
रेडिफ को दिए एक इंटव्यू में निदेशक बिमल रॉय की बेटी रिंकी ने बताया था कि अपने आखिरी दिनों में मीना कुमारी के आर्थिक हालात ठीक नहीं थे। उनका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था।
Image credits: social media
Hindi
हॉस्पिटल नहीं दे रहा था मीना की डेड बॉडी
जब मीना कुमारी की मृत्यु हुई तो हॉस्पिटल ने डेड बॉडी घर ले जाने से पहले 3500 रुपये मांगे थे। परिवार वालों के पास रुपये नहीं थे। फिर एक डॉक्टर ने मदद की परिवार को डेड बॉडी दे दी गई।
Image credits: social media
Hindi
जब लता मंगेशकर मिलने पहुंची थीं मीना से
स्वर कोकिला ने भी मीना कुमारी के आखिरी दिनों के बारे में बताया। लता ने इंटरव्यू में कहा कि मैं आखिरी दिनों में मीना से मिलने गई। वो बहुत खुश हुई थीं। उनके आर्थिक हालात ठीक नहीं थे।