सूफी नाइट, मेंहदी के बाद आज होगी 'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस सुरभि की शादी
Hindi

सूफी नाइट, मेंहदी के बाद आज होगी 'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस सुरभि की शादी

सुरभि आज लेंगी सात फेरी
Hindi

सुरभि आज लेंगी सात फेरी

'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना के लिए आखिरकार शुभ दिन आ ही गया। आज एक्ट्रेस लॉन्ग टाइम ब्रॉयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधेगी। 

Image credits: instagram
हो चुके हैं प्री-वेडिंग फंक्शंस
Hindi

हो चुके हैं प्री-वेडिंग फंक्शंस

एक्ट्रेस सुरभि के प्री-वेडिंग फंक्शन बहुत धूमधाम से हुए हैं। मेहंदी के साथ ही एक्ट्रेस की प्री-वेडिंग में सूफी नाइट देखने को मिली। 

Image credits: instagram
रिंग पहनाकर किया प्यार का इजहार
Hindi

रिंग पहनाकर किया प्यार का इजहार

प्री वेडिंग फंक्शन में सुरभी बहुत खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने होने वाले दूल्हे के साथ डांस भी किया और एक-दूसरे को रिंग पहनाकर प्यार का इजहार भी किया। 

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन लहंगे में दिखीं कमाल

मेहंदी में सुरभि ने खूबसूरत ग्रीन एंड पिंक कलर लहंगा पहना था। वहीं एक्ट्रेस ने सूफी नाइट के लिए इंडो-वेस्टर्न ड्रेस चूज करी। कपल प्री-वेडिंग में खूबसूरत लग रहे थे। 
 

Image credits: instagram
Hindi

फैंस कर रहे हैं फोटोज का इंतजार

सुरभी ने अभी तक प्री-वेडिंग फंक्शन के फोटोज सोशल मीडिया में नहीं डाले हैं। उनकी गर्ल गैंग ने कुछ वीडियोज शेयर किए हैं। फैंस को इंतजार है कि कब एक्ट्रेस शादी के फोटोज शेयर करेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

सूफी नाइट के बाद चूड़ा रस्म का आयोजन किया गया।

Image credits: instagram

सोनम कपूर का किलिंग अंदाज, छा गईं प्री वेडिंग में...

उदित नारायण से लेकल Akon तक, प्री वेडिंग में आज मचा सकते हैं धमाल!

रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड संग दिखीं श्रद्धा कपूर, क्या ये रिश्ता है कंफर्म!

अनंत-राधिका का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन आज, पहुंचे ये सितारे