'मुझे पीटता है,शक करता है'...ऑन कैमरा Aishwarya Rai का बड़ा कबूलनामा !
bollywood Oct 31 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
हमेशा विवादों में रही ऐश्वर्या राय की लव लाइफ
ऐश्वर्या राय आज 50 साल की हो गई हैं। वह 90 के दशक में खूबसूरती के लिए जितना फेमस रहीं, उतना ही लव लाइफ को लेकर भी लेकिन सलमान के साथ उनका रिश्ता सुर्खियों में रहा।
Image credits: our own
Hindi
'दिल दे चुके सनम' फिल्म से शुरू हुई लव स्टोरी
ऐश्वर्या सलमान ने 1999 में 'दिल दे चुके सनम' में किया था। यहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा और डेटिंग का सिलसिला चलने लगा। सलमान-ऐश्वर्या उस वक्त के हॉट टॉपिक थे।
Image credits: our own
Hindi
2001 में विवादों के बाद Breakup
सब कुछ ठीक चल रहा था अचानक 2001 में ऐश्वर्या-सलमान का ब्रेकअप हो गया है। ये रिश्त टूटना बॉलीवुड के लिए सदमे से कम नहीं था,सवाल था दो साल साथ रहने के बाद रिश्ता क्यों टूटा।
Image credits: our own
Hindi
सलमान ने किया ऐश्वर्या के घर के बाहर तमाशा
रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान ने ऐश्वर्या के घर के बाहर तमाशा किया था,वह ऐश से शादी का वादा चाहते थे लेकिन एक्ट्रेस राजी नहीं थी। यहां तक सलमान ने खुदकुशी की धमकी भी दी थी।
Image credits: our own
Hindi
सलमान पर ऐश्वर्या ने लगाएं गंभीर आरोप
बात इतनी बिगड़ गई थी,2002 ंमें ऐश्वर्या ने सलमान पर शोषण और मारपीट का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा सलमान गुस्सेल मिजाज के साथ शक करते थे। इससे ऐश्वर्या ने ब्रेकअप करना बेहतर समझा।
Image credits: instagram
Hindi
ऐश्वर्या के आरोपों पर सलमान ने तोड़ी चुप्पी
खुद पर ऊपर लगाए गए आरोपों पर सलमान ने चुप्पी तोड़ी थी और आरोपों को निराधार बताया था और कहा था कि मैं मारता तो वो मर जाती।
Image credits: our own
Hindi
एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते सलमान-ऐश्वर्या
ब्रेकअप के बाद दोनों ने साथ काम करना तो दूर एक दूसरे को देखने भर से दूरी बना ली थी। यहां तक 23 सालों बाद भी दोनों बात नहीं करते।