100 सिगरेट,30 कप कॉफी,ये एक्टर है बी टाउन का सबसे बड़ा Chain Smoker
Image credits: our own
बॉलीवड का ये एक्टर हैं चेन स्मोकर
बॉलीवुड में एक्टिंग के साथ सेलेब्स बुरी आदतों को लेकर भी फेमस हैं। इन्ही में से एक सेलिब्रिटी हैं जो कभी दिन में1 100-100 सिगरेट पी जाते थे।
Image credits: our own
बॉलीवुड के चेन स्मोकर हैं शाहरूख खान
दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के बादशांह शाहरूख खान की.. जो एक दिन में 100-100 सिगरेट पी जाते थे। वह इतने आदी थे कि सेहत के बारे में भूल जाते थे।
Image credits: Social Media
इंटरव्यू में स्मोकिंग करने पर खुलकर की बात
शाहरूख खान हमेशा से स्मोकिंग करने की बात कबूलते आए हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह खाने के बिना रह सकते हैं लेकिन सिगरेट के बिना नहीं।
Image credits: Getty
पब्लिक प्लेस पर कई बार सिगरेट पीते दिखे शाहरूख
बता दें, शाहरूख खान को कई बार पब्लिक प्लेस पर सिगरेट पीते हुए देखा गया है। जयपुर सवाई मान स्टेडियम में वह सिगरेट पीते कैमरे में कैद हो गए थे।
Image credits: our own
जब बीच अवॉर्ड शो शाहरूख ने पीने लगे सिगरेट
बात 2011 की है। स्टार स्क्रीन अवॉर्ड में उन्हें अचानक सिगरेट की तलब लगी वह बिना कुछ सोच समझे स्मोकिंग करने लगे। शाहरूख ने ये भी रिवील किया वह दिन में 30 से ज्यादा बार कॉफी पीते हैं
Image credits: our own
सिगरेट की आदत से नहीं बची थी जान
किंग खान की सिगरेट की लत के कारण वह सो नहीं पाते थे, खाना नहीं खाते, पानी नहीं पीते थे। उन्हें कई हेल्थ प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ी लेकिन वह सिगरेट की आदत नहीं छोड़ पाए।
Image credits: our own
बच्चों के लिए छोड़ी स्मोकिंग
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरूख अब स्मोकिंग नहीं करते हैं। गौरी ने बच्चों की कसम दिलाकर ये आदत छुड़वाई है लेकिन कभी-कभी वह सिगरेट पीते हैं।