Bollywood

पति संग होना है Romantic तो करवाचौथ पर जरूर देखें ये 6 फिल्में

Image credits: Getty

करवाचौथ पर पति से प्यार

करवाचौथ भी करीब है,अगर आप ने कई हफ्तों से लाइफ पार्टनर के साथ टाइम नहीं बिताया है, तो करवाचौथ पर पति के साथ मूवी देखें और उनकी साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें। 

Image credits: pexels

Vivah

आप पतिदेव के साथ शाहिद कपूर की विवाह फिल्म देख सकती हैं। फिल्म में पति-पत्नी के रिश्तों को पिरोया गया है, किस तरह लाख परेशानी आने के बाद वह एक साथ रहते हैं। 

Image credits: our own

Mohabbatein

मोहब्बते फिल्म में प्यार का असली मतलब समझाया गया है। आप ये फिल्म पति के साथ जरूर देखें। फिल्म में शाहरूख खान की एक्टिंग देखने लायक है। इसे आप अमेजन प्राइम में देख सकते हैं। 

Image credits: our own

kabhi khushi kabhi gham

पार्टनर के साथ परिवार कितना जरूरी है करना जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम देखने के बाद आप समझ पाएंगे। अगर हसबैंड-वाइफ में कोई अनबन है तो ये फिल्म जरूर देखें। 

Image credits: our own

Hum Dil De Chuke Sanam

ऐश्वर्या राय-सलमान खान और अजय देवगन स्टारर फिल्म हम दिल दे चुके सनम आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए। फिल्म में पति-पत्नी के रिश्तों को खास अंदाज में दिखाया गया है। 

Image credits: our own

Dil wale Dulahniya le Jayenge

दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे फिल्म में काजोल पति के लिए करवाचौथ का व्रत रखती है और उसे पाने के लिए दुनिया से लड़ जाती है। आपको भी पति के साथ ये फिल्म देखनी चाहिए। 

Image credits: our own

jannat

पति के साथ रोमांटिक फिल्म देखना चाहती हैं तो इमरान हाशमी की जन्नत फिल्म देखे। ये फिल्म में प्यार दिखाया गया है। 

Image credits: our own

जब ऐश्वर्या को ससुराल में नहीं मिली थी एंट्री- बेटी संग धूप में ..

कौन हैं ट्रंप की खास ये हसीना? जो Bigg Boss में लगाएगी ग्लैमर का तड़का

दीपिका के जी का जंजाल बना 'Koffee With Karan',ओपन रिलेशन पर हुईं Troll

1-2 नहीं 15 से ज्यादा बार इन सेलेब्स ने दिए Kissing Scene !