इतने महंगे होटल में शादी करेंगे Kriti-Pulkit,किराया जान चकरा जाएगा सिर
Hindi

इतने महंगे होटल में शादी करेंगे Kriti-Pulkit,किराया जान चकरा जाएगा सिर

पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा की शादी
Hindi

पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा की शादी

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों 15 मार्च को सात फेरे लेंगे। मुंबई की जगह दिल्ली में फैमिली-करीबी दोस्तों के सामने शादी करने का फैसला लिया है। 

Image credits: Instagram
लग्जरी होटल में शादी करें पुलकित-कृति
Hindi

लग्जरी होटल में शादी करें पुलकित-कृति

पुलकित-कृति की शादी वेन्यू सामने आ गया है। दोनों दिल्ली के हाईप्रोफाइल होटल ITC ग्रैंड को चुना है। ये लग्जरी होटल किसी महल से कम नहीं लगता है। यहीं पर कृति दुल्हनियां बनेंगी।

Image credits: Social Media
300 एकड़ में फैला ITC ग्रैंड होटल
Hindi

300 एकड़ में फैला ITC ग्रैंड होटल

ITC ग्रैंड होटल की खासियत का अंदाजा इसी लगाया जा सकता है,हरियाणा की अरावली पहाड़ियों पर स्थिय ये होटल 300 एकड़ में फैला हुआ है। जहां से खूबसूरत नजारें देखने का मजा अलग है। 

Image credits: Social Media
Hindi

होटल में स्थित 100 से ज्यादा सुईट्स

ITC ग्रैंड होटल में 100 से ज्यादा ड्यूलक्स सुइट्स,5 प्राइवेट विला हैं। जिनमें निजी स्विमिंल पूल शामिल हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कमरों की कीमत 30 हजार प्लस टैक्स से शुरू होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

आउटडोर-इनडोर दोनों ऑप्शन

ITC ग्रैंड होटल में आउटडोर और इनडोर दोनों तरह के ऑप्शन हैं। बजट के अकॉर्डिंग आप फंक्शन के लिए जगह चुन सकते हैं। वहीं रात में स्विमिंग पूल का नजारा देखते बनता है। 

Image credits: Social Media
Hindi

ITC ग्रैंड में पहली सेलेब शादी

पुलकित-कृति दोनों दिल्ली हैं। उनका परिवार भी दिल्ली में रहता है इसलिए ITC ग्रैंड को चुना गया है। वहीं इस होटल में इससे पहले कोई भी सेलिब्रिटी वेडिंग नहीं हुई है। 

Image credits: Social Media
Hindi

बॉलीवुड इंडस्ट्री से नहीं शामि होंगे गेस्ट

कृति और पुलकित ने वेडिंग को इंटीमेट रखा है। शादी परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे। वहीं बॉलीवुड से भी कोई सेलिब्रिटी शामिल नहीं होगा। 

Image credits: Social Media

कई देशों की इकोनॉमी से बड़ा इन 10 हॉलीवुड फिल्मों का बजट,एक तो...

इन महिला प्रधान फिल्मों की आज भी होती है तारीफ,मचा चुकी हैं धमाल..

जाह्नवी कपूर को है इस बात का अफसोस, श्रीदेवी पर लगा दी थी पाबंदी..

जब 'ट्रेजडी क्वीन' मीना कुमारी की मौत के बाद बैंक अकाउंट था लगभग खाली!