Bollywood

बिपाशा बसु का शॉकिंग खुलासा: क्यों करानी पड़ी बेटी की ओपन हार्ट सर्जरी?

Image credits: Facebook

बेटी को लेकर बिपाशा बसु का शॉकिंग खुलासा

बिपाशा बसु ने एक हालिया बातचीत में खुलासा किया है कि उनकी बेटी देवी जन्म के तीन दिन बाद VSD (वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट) की चपेट में आ गई थी। 

Image credits: Facebook

पैरेंट्स के रूप में मुश्किल जर्नी रही: बिपाशा

बिपाशा कहती हैं, "हमारी जर्नी किसी भी नॉर्मल माता-पिता के मुकाबले अलग रही। यह उस मुस्कान से कहीं अधिक मुश्किल है, जो अभी मेरे चेहरे पर है।मैं नहीं चाहूंगी किसी मां के साथ ऐसा हो।"

Image credits: Facebook

बिपाशा बसु की बेटी के दिल में थे दो छेद

बकौल बिपाशा, "तीसरे दिन मुझे पता चला कि मेरी बेटी का जन्म दिल में दो छेदों के साथ हुआ है। मैंने सोचा था कि मैं यह शेयर नहीं करूंगी। लेकिन मैं इसे शेयर कर रही हूं।"

Image credits: Facebook

बिपाशा को अपनी जर्नी में कई मांओं की मदद मिली

बिपाशा कहती हैं, "मुझे लगता है कि ऐसी कई मांएं हैं, जिन्होंने इस जर्नी में मेरी मदद की। उन मांओं की तलाश कर पाना बेहद मुश्किल था।"

Image credits: Facebook

बहुत मुश्किल दौर से गुजरीं बिपाशा बसु

बकौल बिपाशा, "हम नहीं जानते थे कि VSD क्या है? यह वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट है। हमने बेहद मुश्किल दौर का सामना किया। हमने अपनी फैमिलीज को नहीं बताया। हम थोड़े भ्रमित थे।"

Image credits: Facebook

जश्न मनाना चाहते थे, लेकिन हम सन्न थे: बिपाशा

बिपाशा ने कहा, "हम जश्न मनाना चाहते थे, लेकिन कुछ सन्न थे। मैं और करण। पहले पांच महीने हमारे लिए बहुत मुश्किल थे। लेकिन देवी पहले दिन से ही फैबुलस थी।

Image credits: Facebook

डॉक्टर्स ने दी थी यह सलाह

बकौल बिपाशा, "हमें कहा गया कि हर महीने स्कैन करना होगा, ताकि पता चल सके कि यह अपने आप ठीक हो रहा है या नहीं। लेकिन उसके दिल के ये छेद काफी बड़े थे।"

Image credits: Facebook

डॉक्टर्स ने दी सर्जरी की सलाह

बिपाशा कहती हैं, "हमें कहा गया कि ठीक होना डाउटफुल है। आपको सर्जरी करानी होगी। और सर्जरी तब कराना सही करेगा, जब आपको बेटी तीन महीने की हो जाए।"

Image credits: Facebook

सर्जरी की बात करते भावुक हुईं बिपाशा

देवी की सर्जरी की बात करते हुए बिपाशा बसु भावुक हो गईं। उनके मुताबिक़, सर्जरी से पहले उन्होंने अस्पतालों के चक्कर काटे, डॉक्टर्स से मिलीं। वे सर्जरी के लिए तैयार थीं, लेकिन करण तैयार नहीं थे।

Image credits: Facebook

अब बिपाशा की बेटी ठीक है

बिपाशा कहती हैं, "मुझे यकीन था कि वह ठीक हो जाएगी और वह अब ठीक है। लेकिन सही समय और सही जगह पर अपनी बेटी की ओपन हार्ट सर्जरी का फैसला काफी मुश्किल था।"

Image credits: Facebook

नवम्बर 2022 में मां बनीं बिपाशा बसु

बिपाशा बसु ने 30 अप्रैल 2016 को करण सिंह ग्रोवर से शादी की और इसके 6 साल बाद 12 नवम्बर 2022 को उनकी बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने देवी रखा है। 

Image credits: Facebook

बॉलीवुड की 10 सबसे अमीर एक्ट्रेसेस, नं. 1 पर करीना या प्रियंका नहीं

अजय नहीं, इस एक्टर की दीवानी थीं काजोल, पार्टियों में करती थीं तलाश

बुढ़ापे में इंटिमेट हुए 5 एक्टर, एक ने 48 साल छोटी लड़की संग किया रोमांस

कभी टॉपलेस फोटोशूट से मचाया था तहलका, अब साध्वी बनी ये एक्ट्रेस !