अजय नहीं, इस एक्टर की दीवानी थीं काजोल, पार्टियों में करती थीं तलाश

Bollywood

अजय नहीं, इस एक्टर की दीवानी थीं काजोल, पार्टियों में करती थीं तलाश

Image credits: Facebook
<p>बॉलीवुड अदाकारा काजोल 49 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 5 अगस्त 1974 को मुंबई में हुआ था। </p>

49 साल की हुईं काजोल

बॉलीवुड अदाकारा काजोल 49 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 5 अगस्त 1974 को मुंबई में हुआ था। 

Image credits: Facebook
<p>काजोल अजय देवगन की पत्नी हैं। लेकिन एक समय था, जब उनका क्रश खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार पर था। </p>

कभी अक्षय पर था काजोल का क्रश

काजोल अजय देवगन की पत्नी हैं। लेकिन एक समय था, जब उनका क्रश खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार पर था। 

Image credits: Facebook
<p>अक्षय कुमार पर काजोल के क्रश होने का राज फिल्ममेकर करन जौहर ने एक बातचीत के दौरान खोला था।</p>

करन जौहर ने खोला था राज

अक्षय कुमार पर काजोल के क्रश होने का राज फिल्ममेकर करन जौहर ने एक बातचीत के दौरान खोला था।

Image credits: Facebook

पार्टी में अक्षय को ढूंढ रही थीं काजोल

करन जौहर के मुताबिक़, काजोल उस पार्टी में अक्षय कुमार को ढूंढ रही थीं और वे खुद उनकी (काजोल) की तलाश में निकले थे। 

Image credits: Facebook

पार्टी में नहीं मिले अक्षय कुमार

करन के मुताबिक़, उस पार्टी में उन्हें या काजोल को अक्षय कुमार तो नहीं मिल सके, लेकिन उन दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई। 

Image credits: Facebook

अक्षय संग काजोल ने की सिर्फ एक फिल्म

वैसे एक फैक्ट यह भी है कि काजोल ने अक्षय कुमार के साथ सिर्फ एक फिल्म 'ये दिल्लगी' में काम किया है, जो 1994 में रिलीज हुई थी। 

Image credits: Facebook

1999 में अजय देवगन की पत्नी बनी काजोल

काजोल ने 1999 में अजय देवगन से शादी की। अब वे दो बच्चों न्यासा और युग देवगन की मां हैं।

Image credits: Facebook

1999 में अजय देवगन की पत्नी बनी काजोल

Image credits: Facebook

बुढ़ापे में इंटिमेट हुए 5 एक्टर, एक ने 48 साल छोटी लड़की संग किया रोमांस

कभी टॉपलेस फोटोशूट से मचाया था तहलका, अब साध्वी बनी ये एक्ट्रेस !

वो 10 सुपरहिट फ़िल्में, जिनके पर्दे के पीछे के हीरो थे नितिन देसाई

25 साल में करन जौहर ने डायरेक्ट की 8 फ़िल्में, सिर्फ एक 100 CR कमा सकी