Bollywood

20 साल बड़े एक्टर के प्यार में पागल थीं Kangana, ऐसे हुआ Breakup

Image credits: instagram

इस साल शादी करेंगी कंगना रनौत

कंगना रनौत बयानों से तहलका मचाती ही रहती हैं लेकिन इस बार उन्होंने इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की और बताया कि वह जल्द से जल्द शादी करना चाहती हैं। 

 

 

Image credits: insta

अगले 5 सालों के अंदर शादी करेंगी कंगना

कंगना ने बताया कि वह फैमिली पर्सन हैं। उन्हें भी दुल्हन बनना है। पति और बच्चे चाहिए। एक्ट्रेस ने कहा की आने वाले 5 सालों में लोगों को मेरी शादी की न्यूज मिल जाएगी। 

Image credits: insta

अरेंज या लव मैरिज पर बोलीं कंगना

शादी पर बात करने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कंगना किसी को सिक्रेट डेट तो नहीं कर रही लेकिन एक्ट्रेस ने कहा कि वह लव से ज्यादा अरेंज मैरज पर बिलीव रखती हैं। 

Image credits: our own

अच्छी नहीं रही कंगना की लव लाइफ

बता दें, अरेंज मैरिज को बेस्ट बताने वाली कंगना का नाम बी टाउन के बड़े सेलेब्स के साथ जुड़ चुका हैं। यहां तक वह 20 साल बड़े आदित्य पंचोली के प्यार में पागल थीं। 

Image credits: insta

Hrithik Roshan

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना ऋतिक रोशन को डेट कर रही थीं लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया। ये रिश्ता काफी बुरी तरह से खराब हुआ था जहां कंगना ने ऋतिक को स्मॉल एक्स बुलाया था। 

Image credits: our own

Aditya Pancholi

करियर के शुरुआती दिनों में ंकगना ने 20 साल बड़े और दो बच्चों के पिता आदित्य पंचौली को कई सालों तक डेट किया था। घररवालों को रिश्ता पसंद नहीं था कंगना को कमरे में बंद कर दिया गया था।

Image credits: our own

Adhyayan Suman

फिल्म राज की शूटिंग के दौरान अध्यन सुमन और कंगना रनौत का प्यार परवान चढ़ा। 2008 में दोनों एक-दूसरे को डेट किया लेकिन बाद में बात न बनने पर ब्रेकअप हो गया। 

Image credits: our own

Ajay devgon

कंगना रनौत का नाम अजय देवगन के साथ भी जुड़ चुका है। दोनों Once upon a time in mumbai फिल्म में साथ काम किया था। हालांकि दोनों ने कभी रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। 

Image credits: our own

Nicholas Lafferty

बॉलीवुड में प्यार न मिलने पर कंगना ने विदेश का रूख किया। उन्होंने यूके बेस्ड डॉक्टर Nicholas Lafferty को डेट किया लेकिन लॉन्ग डिंसटेंस के कारण ये रिश्ता टिक नहीं सका। 

Image credits: our own

'सौतन के साथ काम....' Deepika के EX पर रणवीर सिंह का रिएक्शन

लव,सगाई और धोखा ! इस वजह से अक्षय ने किया रवीना को Cheat

लग्जरी कारों की शौकीन है ये एक्ट्रेस,महंगी कार के लिए बहा दिए करोड़ों

पहली बार पिया के लिए Karwa Chauth का व्रत रखेंगी ये 5 एक्ट्रेस