Bollywood

'सौतन के साथ काम....' Deepika के EX पर रणवीर सिंह का रिएक्शन

Image credits: our own

2018 में रचाई दीपिका-रणवीर ने शादी

दीपिका पादुकोण ने 2018 मे रणवीर सिंह से शादी की थी। दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं। ऐसे में दोनों कॉपी विद करन के शो में पहुंचे। जहां रणवीर ने दीपिका के एक्स पर बात की। 

 

 

Image credits: our own

रणबीर कपूर-दीपिका पर रणवीर का रिएक्शन

शो में करण कई बार दीपिका के सामने रणबीर का नाम लेते हैं और कहते हैं कि दीपिका तुम्हें अपनी ऑन स्क्रीन जोड़ी किसके साथ अच्छी लगती है। एक्ट्रेस ने जवाब दिया रणबीर और SRK के साथ।

Image credits: our own

दीपिका के एक्स के साथ फिल्म करना चाहते हैं रणवीर

शो में रणबीर का जिक्र होने पर रणवीर कहते हैं कि वह रणबीर और दीपिका के साथ फिल्म करना चाहते हैं। उन्होंने करन से संगम फिल्म बनाने की जिक्र किया। 

Image credits: our own

सौतन वाले गाने पर डांस करना चाहते हैं रणवीर

रणवीर कहते हैं वह दीपिका और रणबीर के साथ डोला रे डोला जैसे गाने पर डांस करना चाहते हैं। बता दें, देवदास के इस गाने में दीपिका-रणबीर जैसी ही सिएचुनशन थी। 

Image credits: our own

रणबीर सिंह अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं दीपिका

रणबीर से ब्रेकअप के बाद दीपिका टूट गई थीं। वह डिप्रेशन में थीं लेकिन उन्होंने कभी रणबीर को कुछ नहीं और न ही इग्नोर किया। आज भी जब दोनों दोस्त की तरह मिलते हैं। 

Image credits: our own

रणबीर ने किया दीपिका को चीट

रणबीर दीपिका का रिश्ता अच्चा चल रहा था लेकिन रणबीर ने दीपिका को धोखा दिया और एक्ट्रेस ने उन्हें रंगों हाथ पकड़ा था। जिसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। 

Image credits: our own

रणवीर ने बदली दीपिका की जिंदगी

ब्रेकअप के बाद कई सालों तक वह सिंगल रहीं फिर उनकी लाइफ में एंट्री हुई रणवीर सिंह जो एक्ट्रेस को प्रिंसेस की तरह ट्रीट करते हैं। दोनों फैंस के लिए बेस्ट कपल हैं।  

Image credits: our own

लव,सगाई और धोखा ! इस वजह से अक्षय ने किया रवीना को Cheat

लग्जरी कारों की शौकीन है ये एक्ट्रेस,महंगी कार के लिए बहा दिए करोड़ों

पहली बार पिया के लिए Karwa Chauth का व्रत रखेंगी ये 5 एक्ट्रेस

क्या आप जानते है की Shahrukh Khan की तीन बार शादी हुई है ?