शाहरुख खान पर भारी पड़ा था ये साइड हीरो,एक्ट्रेस ने चुना लाइफ पार्टनर
Hindi

शाहरुख खान पर भारी पड़ा था ये साइड हीरो,एक्ट्रेस ने चुना लाइफ पार्टनर

दीपक तिजोरी सेलीब्रेट कर रहे  बर्थडे
Hindi

दीपक तिजोरी सेलीब्रेट कर रहे  बर्थडे

बॉलीवुड एक्टर दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) 28 अगस्त 2023 को अपना 62 वां बर्थ डे मना रहे हैं । 

Image credits: deepak tijori instagram
दीपक तिजोरी बनकर रहे गए हीरो के दोस्त
Hindi

दीपक तिजोरी बनकर रहे गए हीरो के दोस्त

दीपिक तिजोरी ने 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है । हालांकि वे ज्यादातर हीरो के दोस्त के किरदार में ही दिखाई दिए हैं । 

Image credits: deepak tijori instagram
साइड हीरो में भी हिट रहे दीपक तिजोरी
Hindi

साइड हीरो में भी हिट रहे दीपक तिजोरी

दीपक तिजोरी का साइड हीरो के रूप में भी बहुत अहम किरादर होता था । कई फिल्मों के क्लाइमेक्स में  उनका रोल लीड एक्टर के अपोजिट दमदार दिखाई दिया है। 
 

Image credits: deepak tijori instagram
Hindi

लीड एक्ट्रेस ने दीपक तिजोरी को चुना लाइफ पार्टनर

शाहरूख खान की  कभी हां कभी ना के क्लाइमेक्स में लीड एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ( एना ) आखिर में सुनील (शाहरुख ) की बजाए क्रिस ( दीपक तिजोरी) को चुनती हैं। 

Image credits: deepak tijori instagram
Hindi

दीपक तिजोरी को मिली शाहरुख खान की मोहब्बत

शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की मूवी अंजाम में भी शिवानी (माधुरी दीक्षित) अंत में अपने पति के रूप में अशोक ( दीपक तिजोरी ) को ही चुनती है।  
 

Image credits: deepak tijori instagram
Hindi

दीपक तिजोरी को आशिकी ने दी पहचान

दीपक तिजोरी ने  'आशिकी' राहुल राय के फ्रेंड का किरदार निभाया था । 'जो जीता वही सिकंदर' में वे आमिर खान के अपोजिट विलेन के किरदार में थे।  इसमें उन्हें बेहद पसंद किया गया था । 

Image credits: deepak tijori instagram
Hindi

दीपक तिजोरी की हिट फिल्में

दीपक तिजोरी ने 'सड़क', खिलाड़ी, दिल है कि मानता नहीं, पहला नशा, वास्तव जैसी कई मूवी में अहम रोल निभाए हैं ।  

Image credits: deepak tijori instagram

क्या इसलिए नेहा धूपिया ने आनन-फानन में की थी शादी, सच जान चौंके थे सभी

मधुर भंडारकर पर लग चुका था फ्लॉप का ठप्पा, इस एक्ट्रेस ने की थी मदद

Chandrayaan 3 : बॉलीवुड में स्पेस साइंस पर बनी ये 7 धांसू फिल्में

अनुपम खेर की मां ने बताई कैसी है OMG 2,बी-टाउन डीवा का देखें हॉट लुक