Bollywood

क्या इसलिए नेहा धूपिया ने आनन-फानन में की थी शादी, सच जान चौंके थे सभी

Image credits: neha dhupia Instagram

नेहा धूपिया का बर्थडे

नेहा धूपिया ( neha dhupia ) का 27 अगस्त 1980 को अपना 43 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। सिख फैमिली में पैदा हुईं नेहा धूपिया ने मॉडलिंग से  करियर की शुरुआत की थी । 

Image credits: neha dhupia Instagram

नेहा धूपिया ने जीता मिस इंडिया का खिताब

नेहा धूपिया की हाइट और खूबसूरती ने उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में जाने के लिए इंस्पायर किया था।  साल 2002 में नेहा ने फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था । 

Image credits: neha dhupia Instagram

नेहा धूपिया कर चुकी सीरियल में काम

नेहा धूपिया ने मिस इंडिया बनने से पहले टीवी सीरियल 'राजधानी' में भी काम किया था । इसके बाद उन्हें कई टीवी धारावाहिक के ऑफर मिले थे । 

Image credits: neha dhupia Instagram

नेहा धूपिया की डेब्यू फिल्म हुई फ्लॉप

नेहा धूपिया के मिस इंडिया बनते ही फिल्मों के कई ऑफर मिले थे। साल 2003 में उन्होंने 'कयामत द सिटी अंडर थ्रेट' मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था ।

Image credits: neha dhupia Instagram

नेहा धूपिया ने जूली मूवी में दिए बोल्ड सीन

पहली फिल्म फ्लॉप होने के बाद साल 2004 में नेहा धूपिया की जूली फिल्म रिलीज़ हुई थी । इस मूवी में उन्होंने जमकर बोल्ड सीन दिए थे।  

Image credits: neha dhupia Instagram

नेहा धूपिया का ऋत्विक के साथ चला लंबा अफेयर

नेहा धूपिया का स्क्वैश खिलाड़ी ऋत्विक भट्टाचार्य के साथ लगभग 10 साल तक अफेयर चला । उनका नाम जेम्स सिल्वेस्टर के साथ भी जुड़ चुका है। 

Image credits: neha dhupia Instagram

नेहा धूपिया का इस क्रिकेटर के साथ जुड़ा नाम

नेहा धूपिया का नाम टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह के साथ भी जुड़ चुका है । हालांकि युवराज ने कभी इस रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया था ।  

Image credits: neha dhupia Instagram

नेहा धूपिया ने की अंगद बेदी से की शादी

नेहा ने साल 2018 में अचानक अंगद बेदी से शादी कर ली थी । इसके पहले ही वे प्रिग्नेंट हो चुकी थीं। कथित तौर पर नेहा के पेरेंटस ने उन्हें शादी के लिए 3 दिन का वक्त दिया था ।  

Image credits: neha dhupia Instagram

नेहा धूपिया की हिट फिल्में

करीना कपूर खान के साथ नेहा धूपिया की 'चुपके चुपके' सुपरहिट हुई थी। एक्ट्रेस की 'क्या कूल हैं हम', 'हे बेबी', 'दस कहानियां' भी दर्शकों को पसंद आई थी ।
 

Image credits: Social Media

मधुर भंडारकर पर लग चुका था फ्लॉप का ठप्पा, इस एक्ट्रेस ने की थी मदद

Chandrayaan 3 : बॉलीवुड में स्पेस साइंस पर बनी ये 7 धांसू फिल्में

अनुपम खेर की मां ने बताई कैसी है OMG 2,बी-टाउन डीवा का देखें हॉट लुक

कंगना रनौत आखिर क्यों इस्तेमाल नहीं करती सनस्क्रीन