Bollywood

मधुर भंडारकर का बर्थडे

बॉलीवुड के बेहद टेलेंटेड डायरेक्टर मधुर भंडारकर ( Madhur Bhandarkar ) 26 अगस्त को 55 वां अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।  

Image credits: Madhur Bhandarkar instagram

मधुर भंडारकर ने की पिता की मदद

मधुर भंडारकर के पिता जो इलेक्ट्रिक कॉन्ट्रेक्टर थे, इस काम में उन्हें घाटा लग गया था । इसके बाद मधुर ने उनका हाथ बंटाने के लिए काम शुरु किया ।  

Image credits: Madhur Bhandarkar instagram

मधुर भंडारकर को था फिल्मों से खास लगाव

मधुर भंडारकर ने टीनएज में ही वीडियो कैसेट किराए पर देने का काम शुरु किया। उनके पास 1700 कैसेट की लायब्रेरी बन गई थी । 
 

Image credits: madhur bhandarkar instagram

साइकिल पर वीडियो कैसेट पहुंचाते थे मधुर भंडारकर

मधुर भंडारकर ने उस दौर में साइकिल पर घूम-घूमकर वीडियो कैसेट घरों में पहुंचाते थे । वे सुभाष घई जैसे फिल्म मेकर के घर भी कैसेट लेकर जाते थे।  

Image credits: madhur bhandarkar instagram

मधुर भंडारकर ने पकड़ी फिल्म लाइन की राह

मधुर भंडारकर को फिल्मों से इतना लगाव हो गया कि आखिरकार उन्होंने वीडियो लायब्रेरी का काम छोड़कर फिल्म के सेट पर असिस्टेंट के तौर पर काम शुरू कर दिया था । 

Image credits: madhur bhandarkar instagram

मधुर भंडारकर की पहली फिल्म हुई फ्लॉप

राम गोपाल वर्मा का असिस्टेंट बनकर मधुर ने खुद की फिल्म बनाने का फैसला कर लिया था। उन्होंने त्रिशक्ति मूवी बनाई जो बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी ।  

Image credits: madhur bhandarkar instagram

मधुर भंडारकर लगा फ्लाप का टैग

 मधुर भंडारकर पर फ्लॉप का ठप्पा लग गया था । कोई भी एक्टर उनके साथ काम करने के लिए राजी नहीं था। 

Image credits: madhur bhandarkar instagram

मधुर भंडारकर के साथ काम नहीं करना चाहती थीं एक्ट्रेस

मधुर भंडारकर ने बार बालाओं की लाइफ को बहुत करीब से देखा था। इसके बाद उन्होंने चांदनी बार फिल्म बनाने का फैसला किया था । लेकिन कोई भी टॉप एक्ट्रेस उनकी ये फिल्म नहीं करना चाहती थी । 

Image credits: madhur bhandarkar instagram

मधुर भंडारकर की फिल्म के लिए तब्बू ने कहा हां

चांदनी बार की कहानी सुनने के बाद तब्बू ने इस फिल्म के लिए हां कहा था । फिल्म सुपरहिट हो गई थी । इसके बाद फिर मधुर भंडारकर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Image credits: madhur bhandarkar instagram

मधुर भंडारकर की ब्लाकबस्टर फिल्में

मधुर भंडारकर ने अपने फिल्मी करियर में चांदनी बार, पेज 3,  ट्रैफिक सिग्नल, फैशन, हीरोइन, कॉरपोरेट जैसी सुपरहिट फिल्मों का डायरेक्शन किया है। 

Image credits: madhur bhandarkar instagram
Find Next One