Bollywood
बॉलीवुड के बेहद टेलेंटेड डायरेक्टर मधुर भंडारकर ( Madhur Bhandarkar ) 26 अगस्त को 55 वां अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।
मधुर भंडारकर के पिता जो इलेक्ट्रिक कॉन्ट्रेक्टर थे, इस काम में उन्हें घाटा लग गया था । इसके बाद मधुर ने उनका हाथ बंटाने के लिए काम शुरु किया ।
मधुर भंडारकर ने टीनएज में ही वीडियो कैसेट किराए पर देने का काम शुरु किया। उनके पास 1700 कैसेट की लायब्रेरी बन गई थी ।
मधुर भंडारकर ने उस दौर में साइकिल पर घूम-घूमकर वीडियो कैसेट घरों में पहुंचाते थे । वे सुभाष घई जैसे फिल्म मेकर के घर भी कैसेट लेकर जाते थे।
मधुर भंडारकर को फिल्मों से इतना लगाव हो गया कि आखिरकार उन्होंने वीडियो लायब्रेरी का काम छोड़कर फिल्म के सेट पर असिस्टेंट के तौर पर काम शुरू कर दिया था ।
राम गोपाल वर्मा का असिस्टेंट बनकर मधुर ने खुद की फिल्म बनाने का फैसला कर लिया था। उन्होंने त्रिशक्ति मूवी बनाई जो बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी ।
मधुर भंडारकर पर फ्लॉप का ठप्पा लग गया था । कोई भी एक्टर उनके साथ काम करने के लिए राजी नहीं था।
मधुर भंडारकर ने बार बालाओं की लाइफ को बहुत करीब से देखा था। इसके बाद उन्होंने चांदनी बार फिल्म बनाने का फैसला किया था । लेकिन कोई भी टॉप एक्ट्रेस उनकी ये फिल्म नहीं करना चाहती थी ।
चांदनी बार की कहानी सुनने के बाद तब्बू ने इस फिल्म के लिए हां कहा था । फिल्म सुपरहिट हो गई थी । इसके बाद फिर मधुर भंडारकर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
मधुर भंडारकर ने अपने फिल्मी करियर में चांदनी बार, पेज 3, ट्रैफिक सिग्नल, फैशन, हीरोइन, कॉरपोरेट जैसी सुपरहिट फिल्मों का डायरेक्शन किया है।