इन महिला प्रधान फिल्मों की आज भी होती है तारीफ,मचा चुकी हैं धमाल..
Hindi

इन महिला प्रधान फिल्मों की आज भी होती है तारीफ,मचा चुकी हैं धमाल..

फिल्म मर्दानी की हीरो रानी मुखर्जी
Hindi

फिल्म मर्दानी की हीरो रानी मुखर्जी

फिल्म मर्दानी में रानी मुखर्जी को बहादुर पुलिस वाली के रोल में फैंस का खूब प्यार मिला था। फिल्म को देखकर लगा था कि फिल्म में किसी हीरो की जरूरत नहीं है। 

Image credits: Social media
मैरीकॉम बनीं थी प्रियंका चोपड़ा
Hindi

मैरीकॉम बनीं थी प्रियंका चोपड़ा

देश की मशहूर बॉक्सर मैरीकाम के संघर्ष की कहानी फिल्म मैरीकॉम में दिखती है। प्रियंका ने इस अभिनय को बेहद बारीकी से निभाया था।

Image credits: Social media
सोनम का 'नीरजा' में जबरदस्त अभिनय
Hindi

सोनम का 'नीरजा' में जबरदस्त अभिनय

हाइजेक प्लेन में 100 से ज्यादा लोगों की जान बचाने वाली नीरजा के जीवन में बनी फिल्म ने भी खूब धमाल मचाया था।

Image credits: Social media
Hindi

डर्टी पिक्चर की विद्या बालन

फिल्म डर्टी पिक्चर जब आई थी तो मानों धमाल ही मच गया हो। विद्या बालन ने सिल्क स्मिता के किरदार की गहराई को मानों छू लिया हो। फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी।

Image credits: Social media
Hindi

'राजी' में आलिया की एक्टिंग ने छू लिया था दिल

अलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था। फिल्म में आलिया ने पाकिस्तान में जासूस बनकर भारत को खूफिया जानकारी देते दिखती हैं।  

Image credits: Social media
Hindi

गंगूबाई काठियावाड़ी

आलिया भट्ट अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना मुरीद बना चुकी हैं। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में उनके जबरदस्त अभिनय ने साबित कर दिया कि फिल्मों में अभिनय माने रखता है, हीरो नहीं।
 

Image credits: Social media
Hindi

भोली-भाली क्वीन

कंगना रनौत की एक्टिंग का भी कोई जवाब नहीं है। वो अपने अभिनय को करने में मानों रम-सी जाती हों। भोली-भाली क्वीन यानी कंगना को उनके फैंस ने इस फिल्म के लिए खूब प्यार दिया था। 

Image credits: Social media

जाह्नवी कपूर को है इस बात का अफसोस, श्रीदेवी पर लगा दी थी पाबंदी..

जब 'ट्रेजडी क्वीन' मीना कुमारी की मौत के बाद बैंक अकाउंट था लगभग खाली!

सूफी नाइट, मेंहदी के बाद आज होगी 'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस सुरभि की शादी

सोनम कपूर का किलिंग अंदाज, छा गईं प्री वेडिंग में...