Bollywood
फिल्म मर्दानी में रानी मुखर्जी को बहादुर पुलिस वाली के रोल में फैंस का खूब प्यार मिला था। फिल्म को देखकर लगा था कि फिल्म में किसी हीरो की जरूरत नहीं है।
देश की मशहूर बॉक्सर मैरीकाम के संघर्ष की कहानी फिल्म मैरीकॉम में दिखती है। प्रियंका ने इस अभिनय को बेहद बारीकी से निभाया था।
हाइजेक प्लेन में 100 से ज्यादा लोगों की जान बचाने वाली नीरजा के जीवन में बनी फिल्म ने भी खूब धमाल मचाया था।
फिल्म डर्टी पिक्चर जब आई थी तो मानों धमाल ही मच गया हो। विद्या बालन ने सिल्क स्मिता के किरदार की गहराई को मानों छू लिया हो। फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी।
अलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था। फिल्म में आलिया ने पाकिस्तान में जासूस बनकर भारत को खूफिया जानकारी देते दिखती हैं।
आलिया भट्ट अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना मुरीद बना चुकी हैं। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में उनके जबरदस्त अभिनय ने साबित कर दिया कि फिल्मों में अभिनय माने रखता है, हीरो नहीं।
कंगना रनौत की एक्टिंग का भी कोई जवाब नहीं है। वो अपने अभिनय को करने में मानों रम-सी जाती हों। भोली-भाली क्वीन यानी कंगना को उनके फैंस ने इस फिल्म के लिए खूब प्यार दिया था।