Bollywood

जाह्नवी कपूर को है इस बात का अफसोस, श्रीदेवी पर लगा दी थी पाबंदी..

Image credits: social media

मां  श्रीदेवी के बहुत करीब थी जाह्नवी कपूर

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) आज अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस अपनी मां श्रीदेवी को स्पेशल मूमेंट में बहुत ज्यादा मिस करती हैं। 

Image credits: social media

जाह्नवी ने श्रीदेवी को फिल्म सेट पर आने से किया था मना

जाह्नवी कपूर ने  एजेंडा आज तक के एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने मां श्रीदेवी को 'धड़क' फिल्म के सेट पर आने से मना कर दिया था। 'धड़क' जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म थी। 

Image credits: social media

'धड़क'  की रिलीज के एक महीने पहले ही अलविदा कह गईं श्रीदेवी

जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' जुलाई 2018 में फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज के कुछ महीने पहले ही श्रीदेवी इस दुनिया को अलविदा कह गईं थीं।

Image credits: social media

जाह्नवी कपूर को नहीं पसंद था मां का सेट पर आना

जाह्नवी कपूर ने इंटरव्यू में बताया कि मेरे मन में लोगों की बात का डर था। लोगों को लगता था मुझे 'धड़क' फिल्म मां श्रीदेवी की वजह से मिली है। मुझे ये सब सुनकर अजीब लगता था।

Image credits: social media

काश! मां से सीखे होते एक्टिंग टिप्स

जाह्नवी कपूर को इस बात का अफसोस हमेशा रहेगा कि उन्होंने दूसरों की बात को अहमियत दी।  जाह्नवी कहती हैं कि काश मैंने ये बेवकूफी न की होती। मां से मैं एक्टिंग टिप्स ले सकती थी।

Image credits: social media

श्रीदेवी करना चाहती थी बेटी की मदद

जाह्नवी कपूर मां श्रीदेवी के बारे में बताते हुए कहती हैं कि मां सेट में आने को लेकर बहुत एक्साइटेड रहती थीं। वो एक्टिंग के गुर सिखाने में मेरी मदद करना चाहती थीं। 

Image credits: social media

अब रह गया है सिर्फ अफसोस

गुजर गए समय को वापस नहीं लाया जा सकता है। जाह्नवी कपूर को आज भी इस बात का मलाल है कि काश मैं देश की प्रसिद्ध अभिनेत्री से एक्टिंग के गुर सीख पाती। 

Image credits: social media

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा का वेडिंग कार्ड वायरल !13 मार्च को शादी

जब 'ट्रेजडी क्वीन' मीना कुमारी की मौत के बाद बैंक अकाउंट था लगभग खाली!

सूफी नाइट, मेंहदी के बाद आज होगी 'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस सुरभि की शादी

सोनम कपूर का किलिंग अंदाज, छा गईं प्री वेडिंग में...