Bollywood

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की न्यू लीड होगी ये हॉट एक्ट्रेस..

Image credits: instagram

YRKKH में अब रूही का किरदार निभाएगी ये एक्ट्रेस

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की न्यू लीड होगी ये एक्ट्रेस, 'रूही' को किया रिप्लेस प्रतीक्षा होनमुखे रिप्लेस हो चुकी हैं। उनकी जगह अब एक्ट्रेस गर्विता साधवानी नज़र आएंगी। 
 

Image credits: instagram

गर्विता 'बातें कुछ अनकही सी' में आ चुकी हैं नज़र

एक्ट्रेस गर्विता साधवानी सीरियल 'बातें कुछ अनकही सी' में मृणाल की भूमिका निभा चुकी हैं। 

Image credits: instagram

दर्शकों का प्यार पाना चाहती हैं एक्ट्रेस गर्विता

टाइम्स नाउ को दिए गए इंटरव्यू में एक्ट्रेस गर्विता ने कहा कि मैं रूही के रोल में दर्शकों का प्यार पाना चाहती हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे रूही के रूप में अपना लेंगे।

Image credits: instagram

विवाद के बारे में नहीं करना चाहती हैं बात

 गर्विता ने इंटरव्यू में बताया कि शो ये रिश्ता क्या कहलाता है लीड रोल को लेकर जो भी बातें हुई हैं, उसे लेकर मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगी। यूनिट का फैसला शो के लिए ठीक ही होगा। 

Image credits: instagram

एक्ट्रेस की हैं सोशल मीडिया में हैं हॉट फोटोज

एक्ट्रेस गर्विता साधवानी का इंस्टाग्राम ग्लैमरस और हॉट फोटोज से भरा है। एक्ट्रेस को इंडियन के साथ ही वेस्टर्न लुक बेहद पसंद है। 

Image credits: instagram

शो के लीड के अनप्रोफेशनल रवैये से मिला गर्विता को मौका

टाइम्स ऑफ इंडिया के छपी रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर शहजादा धामी और एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं। इस कारण से सेट के दूसरे लोगों को समस्या हो रही थी।

Image credits: instagram

रूही के किरदार में चैलेंज फेस कर सकती हैं गर्विता

अब तक शो में रूही का किरदार प्रतीक्षा कर रही थी। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रतीक्षा रूही के किरदार में खरी नहीं उतर पा रही थी। एक्ट्रेस गर्विता को रोल निभाने में कड़ी मेहनत करनी होगी।

Image credits: instagram

पिता CA, मां प्रोफेसर, बेटी इंजीनियरिंग छोड़ बन गयी Actress

शेरवानी पर "गायत्री मंत्र" लिखवा कर अपनी दुल्हनिया लेने पहुंचे पुलकित

आलिया के बर्थडे में पति रणबीर ने रखी ग्रेंड पार्टी, पहुंची ईशा अंबानी

ये हैं वो सेलेब्स जो रमजान में रखते हैं रोज़ा