Bollywood

पिता CA, मां प्रोफेसर, बेटी इंजीनियरिंग छोड़ बन गयी Actress

Image credits: our own

सेल्फ मेड ऐक्ट्रेस

कृति सेनन का शुमार उन ऐक्ट्रेस में है जिन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में जगह बनाई। दस साल में कृति ने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्म दी। चलिए जानते है कृति की पर्सनल लाइफ के बारे में। 

Image credits: our own

फादर हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट

 कृति सेनन नई दिल्ली की रहने वाली हैं।  उनके पिता राहुल सेनन चार्टर्ड अकाउंटेंट है और मां गीता सेनन दिल्ली विश्वविद्यालय में फिजिक्स की प्रोफेसर हैं। 

Image credits: our own

बीटेक किया है कृति ने

DPS से स्कूलिंग के बाद कृति ने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में Btech  के लिए नोएडा में जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में दाखिला लिया।

Image credits: our own

छोड़ दिया इंजीनियरिंग

हालांकि, कृति ने अपने इंजीनियरिंग करियर को आगे नहीं बढ़ाया और मॉडलिंग शुरू कर दी। 2014 में  तेलुगु  फिल्म से करियर की शुरुआत की और महेश बाबू के ऑपोसिट काम किया। 

Image credits: our own

हीरोपंती से डेब्यू

बॉलीवुड में उन्होंने हीरोपंती से डेब्यू किया जिसमे  टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी केमिस्ट्री शानदार थी। लोगों ने कृति को पसंद किया। 

 

 

  

Image credits: our own

मिमी थी टर्निंग पॉइंट

2021 की फिल्म मिमी कृति के करियर का टर्निंग पॉइंट थी जिसमे वो सरोगेट मदर बनी थीं। इस फिल्म के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड और नेशनल अवार्ड मिला। 

Image credits: our own

कृति सेनन की  नेट वर्थ

कृति सेनन सालाना 8 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करती हैं।  प्रति फिल्म 5 से 6 करोड़ रुपये के बीच चार्ज करती हैं।

Image credits: our own

कई एड्स की ब्रांड एम्बेस्डर

कृति सेनन  फॉसिल, जॉय, कैडबरी फ्यूज, पैराशूट एडवांस्ड, बोरो प्लस, बाटा, मैजिकब्रिक्स, व्हर्लपूल, विवेल,अमूल आइसक्रीम, टाइटन,  सैमसंग हीरो के एड से करोड़ों की कमाई करती हैं। 

Image credits: our own

बिज़नेस वुमन है कृति

कृति एक बिज़नेस वुमन भी है।  उनका ब्रांड  D2C स्किनकेयर ब्रांड हाइफ़न है।  वह फैशन लेबल एमएस टेकन की सह-मालिक भी हैं, और ट्रिंग नामक तकनीकी स्टार्ट-अप में एक प्रमुख निवेशक हैं।

Image credits: our own

प्रोडक्शन हाउस

उनका अपनी बहन नुपुर सेनन  के साथ ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स नाम से एक प्रोडक्शन हाउस भी है,  जिसे उन्होंने पिछले साल लॉन्च किया था। 

Image credits: our own
Find Next One