Bollywood
कृति सेनन का शुमार उन ऐक्ट्रेस में है जिन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में जगह बनाई। दस साल में कृति ने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्म दी। चलिए जानते है कृति की पर्सनल लाइफ के बारे में।
कृति सेनन नई दिल्ली की रहने वाली हैं। उनके पिता राहुल सेनन चार्टर्ड अकाउंटेंट है और मां गीता सेनन दिल्ली विश्वविद्यालय में फिजिक्स की प्रोफेसर हैं।
DPS से स्कूलिंग के बाद कृति ने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में Btech के लिए नोएडा में जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में दाखिला लिया।
हालांकि, कृति ने अपने इंजीनियरिंग करियर को आगे नहीं बढ़ाया और मॉडलिंग शुरू कर दी। 2014 में तेलुगु फिल्म से करियर की शुरुआत की और महेश बाबू के ऑपोसिट काम किया।
बॉलीवुड में उन्होंने हीरोपंती से डेब्यू किया जिसमे टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी केमिस्ट्री शानदार थी। लोगों ने कृति को पसंद किया।
2021 की फिल्म मिमी कृति के करियर का टर्निंग पॉइंट थी जिसमे वो सरोगेट मदर बनी थीं। इस फिल्म के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड और नेशनल अवार्ड मिला।
कृति सेनन सालाना 8 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करती हैं। प्रति फिल्म 5 से 6 करोड़ रुपये के बीच चार्ज करती हैं।
कृति सेनन फॉसिल, जॉय, कैडबरी फ्यूज, पैराशूट एडवांस्ड, बोरो प्लस, बाटा, मैजिकब्रिक्स, व्हर्लपूल, विवेल,अमूल आइसक्रीम, टाइटन, सैमसंग हीरो के एड से करोड़ों की कमाई करती हैं।
कृति एक बिज़नेस वुमन भी है। उनका ब्रांड D2C स्किनकेयर ब्रांड हाइफ़न है। वह फैशन लेबल एमएस टेकन की सह-मालिक भी हैं, और ट्रिंग नामक तकनीकी स्टार्ट-अप में एक प्रमुख निवेशक हैं।
उनका अपनी बहन नुपुर सेनन के साथ ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स नाम से एक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसे उन्होंने पिछले साल लॉन्च किया था।