Bollywood

दीपिका के जी का जंजाल बना 'Koffe With Karan', ओपन रिलेशन पर हुईं Troll

Image credits: Instagram

कैजुअल रिलेशन पर बोलना दीपिका को बोलना भारी

सेलेब्स के पर्सनल लाइफ को कुदरने के लिए फेमस करन जौहर का शो कॉफी विद करन विवादों में है। शो में दीपिका-रणवीर मेहमान थे। जहां केजुअल रिलेशन पर बोलना दीपिका को भारी पड़ गया। 

Image credits: Instagram

सिंगल रहना चाहती थीं दीपिका

रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद दीपिका सिंगल रहना चाहती थीं उस वक्त उनकी लाइफ में रणवीर सिंह की एंट्री होती हैं लेकिन वह रणवीर को एक्सेप्ट करने के लिए तैयार नहीं थी।  

Image credits: our own

रणवीर के साथ दूसरे लड़कों के साथ डेट पर जाती दीपिका

दीपिका ने शो में कहा  कि वह रणवीर के ओपन रिलेशन में थी, यानी वह किसी भी लड़के के साथ डेट पर जा सकती थीं और उसके साथ वक्त बिता सकती थीं। 

Image credits: our own

दीपिका के बात पर झल्लाए रणवीर

ये बात सुनकर दीपिका पर रणवीर झल्ला जाते हैं और पूछते हैं कि तुम्हें नहीं पता कि तुमने कितने लोगों को डेट किया है। इसपर दीपिका कहती हैं कि उन्हें याद नहीं है। 

Image credits: Social Media

ट्रोलर्स के निशाने पर आईं दीपिका

एपिसोड वायरल होने के बाद दीपिका ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। यूजर्स का कहना है, दीपिका को पता था कि रणवीर उन्हें पसंद करते हैं इसके बाद भी वह डेट पर जा रही थीं। इसे खेलना कहते हैं। 

Image credits: Getty

दीपिका के सपोर्ट में उतरे यूजर्स

वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि दीपिका उस वक्त हार्ट ब्रोकन थीं. वह केवल इन्जॉय करना चाहती थीं, उन्होंने रणवीर को कमिटमेंट नहीं दिया था ऐसे में एक्ट्रेस को बुरा-भला कहना गलत है। 

Image credits: Getty

1-2 नहीं 15 से ज्यादा बार इन सेलेब्स ने दिए Kissing Scene !

20 साल बड़े एक्टर के प्यार में पागल थीं Kangana, ऐसे हुआ Breakup

'सौतन के साथ काम....' Deepika के EX पर रणवीर सिंह का रिएक्शन

लव,सगाई और धोखा ! इस वजह से अक्षय ने किया रवीना को Cheat