1-2 नहीं 15 से ज्यादा बार इन सेलेब्स ने दिए Kissing Scene !
bollywood Oct 26 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
जब Kissing Scene करते खोए सेलेब्स
किसी भी फिल्म में किसिंग सीन मायने रखता है कि कौन सा एक्टर-एक्ट्रेस बोल्ड सीन दे रहा है। हम उन सेलेब्स के बारे में बताएंगे जो रियल लाइफ में शाय लेकिन रील लाइफ में बोल्ड हैं।
Image credits: our own
Hindi
Kiara-Sahid
कियारा आडवाणी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं। वहीं शाहिद कपूर भी ऐसी पर्सनेलिटी के हैं लेकिन दोनों ने कबीर सिंह मूवी में जमकर इंटीमेट सीन दिए थे।
Image credits: our own
Hindi
Ranbir Kapoor -Rashmika Mandana
अपकमिंग मूवी एनिमल में रणबीर कपूर ने 14 साल छोटी रश्मिका के साथ किसिंग सीन्स दिए हैं। फिल्म के टीजर ने तहलका मचा दिया था। बता दें, रणबीर चॉकलेटी बॉय की पर्सेनेलिटी के लिए फेमस हैं।
Image credits: our own
Hindi
Ranveer-Deepika
फिल्म गोरियों की रासलीला रामलीला में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की इंटीमेसी ने हर किसी का ध्यान खींचा था। रिपोर्ट्स की मानें तो सीन कट के होने के बाद भी दोनों Kiss रहे थे।
Image credits: our own
Hindi
Aditya roy kapur and Shraddha kapoor
श्रद्धा कपूर अपनी क्यूटनस के लिए जानी जाती हैं लेकिन डेब्यू फिल्म आशिकी-2 में श्रद्धा का बोल्ड अवतार देखने को मिला था। उन्होंने आदित्यराय कपूर के साथ कई Kissing सीन्स दिए थे।
Image credits: our own
Hindi
Alia Bhatt-Arjun Kapoor
फिल्म टू स्टेट्स में आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की इंटीमेसी पसंद की गई थी। दोनों ने फिल्म में जबरदस्त Kissing सीन के साथ कई इंटीमेट पोज दिए थे।