बहन को ऐक्ट्रेस नहीं बनाना चाहते थे, इंटिमेट सीन में थे अनकम्फर्टेबल
Hindi

बहन को ऐक्ट्रेस नहीं बनाना चाहते थे, इंटिमेट सीन में थे अनकम्फर्टेबल

रणदीप हुड्डा की शादी की डेट हुई कंफर्म
Hindi

रणदीप हुड्डा की शादी की डेट हुई कंफर्म

रणदीप हुड्डा 29 नवंबर को लिन लैशराम के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और इसे लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है।

Image credits: our own
रणदीप हुड्डा के बारे में नही जानते होंगे ये फैक्ट्स
Hindi

रणदीप हुड्डा के बारे में नही जानते होंगे ये फैक्ट्स

जिस्म 2 में सनी लियोन के साथ रणदीप इंटीमेट सीन करने में अनकंफरटेबल थे। लेकिन महेश भट्ट ने अपनी बातों से और रणदीप को कंफर्ट किया। इसके बाद दोनों पर इंटिमेट सीन शूट हुआ।

Image credits: our own
बहन से बहुत प्यार करते हैं रणदीप
Hindi

बहन से बहुत प्यार करते हैं रणदीप

रणदीप अपनी बहन अंजलि से बहुत प्यार करते हैं उनकी बहन एक डॉक्टर हैं लेकिन वह भी अभिनय करना चाहती थी।

Image credits: our own
Hindi

इस डर से बहन को बॉलीवुड में नहीं आने दिया रणदीप ने

रणदीप की बहन भी एक बहुत अच्छी आर्टिस्ट है लेकिन कास्टिंग काउच  की वजह से रणदीप ने अपनी बहन को फल इंडस्ट्री में नहीं आने दिया।

Image credits: our own
Hindi

28 दिन में 18 किलो घटाया था रणदीप ने

फिल्म सरबजीत के लिए रणदीप ने 28 दिनों में 18 किलो वजन घटाया था। इसमें उनकी बहन अंजलि ने काफी मदद किया था।

Image credits: our own
Hindi

शादी की तैयारी में बिजी हैं रणदीप

इन दिनो रणदीप अपनी शादी की तैयारी में काफी बिजी हैं उनकी शादी मणिपुरी रीति रिवाज से होगी जिसमें संगीत से लेकर खान-पान तक मणिपुरी ट्रेडीशन का होगा

Image credits: our own

TV की 9 हस्तियों के आगे नहीं टिकते B टाउन सेलेब्स,100 करोड़ की नेटवर्थ

अनुष्का शर्मा से SRK तक,World Cup Final देखने पहुंचे ये सेलेब्स

एक बीवी दो गर्ल फ्रेंड ! रंगे हाथ पकड़े गए थे नाना पाटेकर

गुस्से से लाल हुए नाना पाटेकर, फैन को मारा थप्पड़