Bollywood

शाहरुख खान की 'जवान' के एल्बम की लॉन्चिंग का नोट करें डेट और टाइम

Image credits: Facebook

जवान 7 सितंबर को होगी रिलीज

शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) की 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज होगी, इसमें अब 10 दिन से भी कम वक्त है।  
 

Image credits: Youtube

जवान का एल्बम

जवान के मेकर्स ने इस अवेटेड मूवी के गानों का एल्बम लॉन्चिंग डेट और टाइम का ऐलान कर दिया है।   
 

Image credits: Instagram

'जवान' के गाने हो चुके सुपरहिट

शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर 'जवान' का ऑडियो ट्रेक 30 अगस्त को चेन्नई में लॉन्च होगा।

Image credits: Youtube

जवान के एल्बम रिलीज में शिरकत करेंगे किंग खान

जवान के ऑडियो ट्रेक रिलीज के मौके पर SRK के अलावा निर्देशक एटली, विजय सेतुपति सहित बाकी कलाकारों और क्रू टीम भी यहां मौजूद रहेंगे।

Image credits: instagram

जवान के एल्बम रिलीज में शिरकत करेंगे किंग खान

जवान के ऑडियो ट्रेक रिलीज के मौके पर SRK के अलावा निर्देशक एटली, विजय सेतुपति सहित बाकी कलाकारों और क्रू टीम भी यहां मौजूद रहेंगे।

Image credits: Instagram

थलापति विजय के शामिल होने पर सस्पेंस

ऑडियो लॉन्चिंग में थलापति विजय के शामिल नहीं होंगे है। टीम के करीबी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि वह इस इवेंट से दूर रहेंगे। 

Image credits: instagram

जवान एल्बम के लिए नोट करें डेट एंड टाइम

'जवान' का ऑडियो ट्रेक की लॉन्चिंग चेन्नई के सांई राम इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार 30 अगस्त को आयोजित की गई है।  इवेंट दिन में 3 बजे शुरू होगा । 

Image credits: Twitter

जवान तमिल, हिंदी और तेलुगु में होगी रिलीज़

साउथ के फेमस डायरेक्ट एटली ने जवान का डायरेक्शन किया है। ये मूवी तमिल, हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी।
 

Image credits: instagram

जवान का ऑडियो लॉन्चिंग के लिए ज़बरदस्त एक्साइटमेंट

जवान के एल्बम के लॉन्चिंग इवेंट के लिए कॉलेज स्टूडेंट बेहद एक्साइटेड हैं । इस कार्यक्रम में फैन क्लब मेंबर और मीडिया को इन्वाइट किया गया है। 

Image credits: Twitter

Raksha Bandhan 2023 : बॉलीवुड में ये हैं टॉप Siblings की जोड़ियां

शाहरुख खान पर भारी पड़ा था ये साइड हीरो,एक्ट्रेस ने चुना लाइफ पार्टनर

क्या इसलिए नेहा धूपिया ने आनन-फानन में की थी शादी, सच जान चौंके थे सभी

मधुर भंडारकर पर लग चुका था फ्लॉप का ठप्पा, इस एक्ट्रेस ने की थी मदद