Entertainment
बी टाउन में अफवाह उड़ रही है विक्की कौशल और कटरीना कैफ जल्द ही नन्हें मेहमान का स्वागत करने वाले हैं।
दरअसल, कटरीना को बीते काफी समय से पब्लिकली स्पॉट नहीं किया गया हैं। वहीं गणपति पूजा में विक्की कौशल अकेले नजर आए थे।
प्रतिष्ठ मीडिया चैनल ने खुलासा किया कि कटरीन कैफ प्रेगनेंट नहीं है। वह बस काम और वर्क कमिटमेंट के चलते काफी बिजी हैं।
इन अफवाहों को जोर तब मिला जब कटरीना को लंबे वक्त से एयरपोर्ट पर स्पॉट नहीं किया हालांकि वह कॉर्मिशियल एड की शूटिंग में बिजी हैं।
एक इंटरव्यू में विक्की ने कहा था कि उनकी फैमिली की तरफ से बच्चे का कोई प्रेशर नहीं है।
कटरीना ने 9 दिसबंर 2021 को विक्की कौशल से शादी की थी। दोनों ने कभी रिलेशन को ऑफिशियल नहीं किया था। अचानक शादी कर दोनों ने हर किसी को चौंका दिया था।
कटरीना जल्द ही सलमान संग 'Tiger-3' में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म दीवाली पर रिलीज होगी।
परिणीति का इंतजार, राघव बेकरार, 'शाही बोट' सजकर तैयार
परी-राघव के बाद इन सेलेब्स के घर बजेगी शहनाई, दुल्हन बनेंगी मलाइका ?
संगीत सेरेमनी में परिणीति ने पहना लाखों का लहंगा ! इतनी है कीमत
World Daughters Day: बी-टाउन की मोस्ट स्टाइलिश मां-बेटी की जोड़ी