Entertainment

मां बनने वाली हैं Katrina Kaif ? काफी दिनों से नहीं हुई स्पॉट

Image credits: Facebook

नन्हें मेहमान का स्वागत करने वाले हैं कैट-विक्की ?

बी टाउन में अफवाह उड़ रही है विक्की कौशल और कटरीना कैफ जल्द ही नन्हें मेहमान का स्वागत करने वाले हैं। 

Image credits: Facebook

क्या प्रेगनेंट हैं कटरीना कैफ ?

दरअसल, कटरीना को बीते काफी समय से पब्लिकली स्पॉट नहीं किया गया हैं। वहीं गणपति पूजा में विक्की कौशल अकेले नजर आए थे। 

Image credits: instagram

क्या है कटरीना की प्रेगनेंसी की सच्चाई ?

प्रतिष्ठ मीडिया चैनल ने खुलासा किया कि कटरीन कैफ प्रेगनेंट नहीं है। वह बस काम और वर्क कमिटमेंट के चलते काफी बिजी हैं। 

Image credits: insta

एयरपोर्ट पर भी नहीं स्पॉट हुईं कटरीना

इन अफवाहों को जोर तब मिला जब कटरीना को लंबे वक्त से एयरपोर्ट पर स्पॉट नहीं किया हालांकि वह कॉर्मिशियल एड की शूटिंग में बिजी हैं। 

Image credits: insta

कटरीना-विक्की पर नहीं है बच्चे का प्रेशर

एक इंटरव्यू में विक्की ने कहा था कि उनकी फैमिली की तरफ से बच्चे का कोई प्रेशर नहीं है। 

Image credits: insta

2021 में कटरीना ने थामा विक्की का हाथ

कटरीना ने 9 दिसबंर 2021 को विक्की कौशल से शादी की थी। दोनों ने कभी रिलेशन को ऑफिशियल नहीं किया था। अचानक शादी कर दोनों ने हर किसी को चौंका दिया था। 

Image credits: insta

जल्द 'Tiger-3' में नजर आएंगी कटरीना

कटरीना जल्द ही सलमान संग  'Tiger-3' में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म दीवाली पर रिलीज होगी। 

Image credits: insta

परिणीति का इंतजार, राघव बेकरार, 'शाही बोट' सजकर तैयार

परी-राघव के बाद इन सेलेब्स के घर बजेगी शहनाई, दुल्हन बनेंगी मलाइका ?

संगीत सेरेमनी में परिणीति ने पहना लाखों का लहंगा ! इतनी है कीमत

World Daughters Day: बी-टाउन की मोस्ट स्टाइलिश मां-बेटी की जोड़ी