परिणीति का इंतजार, राघव बेकरार, 'शाही बोट' सजकर तैयार
Hindi

परिणीति का इंतजार, राघव बेकरार, 'शाही बोट' सजकर तैयार

रॉयल बोट तैयार, कुछ देर में उठेगी राघव की बारात
Hindi

रॉयल बोट तैयार, कुछ देर में उठेगी राघव की बारात

Image credits: instagram
राघव परिणीति को लेने स्पेशल बोट से जाएंगे जिसे फूले से सजाया गया है।
Hindi

राघव परिणीति को लेने स्पेशल बोट से जाएंगे जिसे फूले से सजाया गया है।

Image credits: instagram
राघव की सेहराबंदी और परी की चूड़ा सेरेमनी की रस्में पूरी हो गई हैं।
Hindi

राघव की सेहराबंदी और परी की चूड़ा सेरेमनी की रस्में पूरी हो गई हैं।

Image credits: instagram
Hindi

परिणीति ने स्पेशल डे के लिए पंजाबी ब्राइडल लुक चुना है।

Image credits: social media
Hindi

बारात के वक्त राघव का ढोल-नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

इससे पहले संगीत सेरेमनी में जमकर नाचे थे राघव-परी

Image credits: instagram
Hindi

स्पेशल बोट में राघव के साथ सेफ्टी के लिए कई बाउंसर्स भी मौजूद रहेंगे।

Image credits: social media

परी-राघव के बाद इन सेलेब्स के घर बजेगी शहनाई, दुल्हन बनेंगी मलाइका ?

संगीत सेरेमनी में परिणीति ने पहना लाखों का लहंगा ! इतनी है कीमत

World Daughters Day: बी-टाउन की मोस्ट स्टाइलिश मां-बेटी की जोड़ी

प्रभास के साथ सीक्वल मूवी करने बेहद एक्साइटेड है कंगना रनौत