Entertainment

संगीत सेरेमनी में परिणीति ने पहना लाखों का लहंगा ! इतनी है कीमत

Image credits: our own

आज सात फेरे लेंगे परी-राघव

परीणीत-राघव आज दोपहर उदयपुर के लीला पैलेस में सात फेरे लेने वाले हैं। दोनों की रॉयल शादी में शामिल होने के लिए गेस्ट भी पहुंचने लगे है। इसी बीच संगीत नाइट की फोटो सामने आई हैं। 

Image credits: google

परिणीति के आउटफिट ने खींचा ध्यान

संगीत नाइट सेरेमनी में परिणीति ने हैवी एंब्रॉयडरी का सिल्वर लहंगा पहना है। जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही थीं। वहीं राघव ऑल ब्लैक सूट में नजर आएं। 

Image credits: insta

RJ हंसराज ने सुरों से बांधा समां

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की संगीत सेरेमनी में फेमस पंजाबी सिंगर हंज राज ने सुरों से समा बांधा। 

 

 

Image credits: insta

सेहराबंदी के साथ होगी चूड़ा सेरेमनी

थोड़ी देर में लीली पैलेस में राघव चड्डा की सेहराबंदी तो दूसरी ओर परिणीति की चूड़ा सेरेमनी शुरू होगी। 

Image credits: social media

स्पेशल बोट से बारात लेकर जाएंगे राघव

दुल्हनियां को लेने राघव स्पेशल बोट से जाएंगे। जिसे गुलाबों से सजाया गया है। इतना ही नहीं इस दौरान सेफ्टी के लिए बाउंसर्स भी तैनात रहेंगे। 

Image credits: social media

यहां देखिए पूरा वेन्यू

राघव की बारात 2 बजे शुरू होगी। जयमाला करीब 3.30 बजे होगा। उसके बाद 4 बजे फेरे और 6.30 बजे विदाई होगी। 

 

 

Image credits: social media

World Daughters Day: बी-टाउन की मोस्ट स्टाइलिश मां-बेटी की जोड़ी

प्रभास के साथ सीक्वल मूवी करने बेहद एक्साइटेड है कंगना रनौत

जब परिणीति ने कहा- नहीं करूंगी राजनेता से शादी, जानें वो किस्सा

बी-टाउन की वो 8 शाही शादियां जिसमें पानी की तरह बहाया गया पैसा