खूबसूरती के चक्कर प्लास्टिक सर्जरी ने डुबो दी नैय्या, एक्ट्रेस का हाल

Entertainment

खूबसूरती के चक्कर प्लास्टिक सर्जरी ने डुबो दी नैय्या, एक्ट्रेस का हाल

Image credits: social media
<p>बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड से दूर आयशा टाकिया आज भी फैंस के बीज एक खास मुद्दे के कारण ट्रोल होती हैं। वो है प्लास्टिक सर्जरी। </p>

इस वजह से आज भी आयशा टाकिया को किया जाता है ट्रोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड से दूर आयशा टाकिया आज भी फैंस के बीज एक खास मुद्दे के कारण ट्रोल होती हैं। वो है प्लास्टिक सर्जरी। 

Image credits: social media
<p>प्लास्टिक सर्जरी क कारण खूबसूरत आयशा का चेहरा काफी बदल गया और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके ऊपर प्लास्टिक सर्जरी का उल्टा असर हुआ। </p>

प्लास्टिक सर्जरी क कारण बदल गया आयशा टाकिया का चेहरा

प्लास्टिक सर्जरी क कारण खूबसूरत आयशा का चेहरा काफी बदल गया और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके ऊपर प्लास्टिक सर्जरी का उल्टा असर हुआ। 

Image credits: social media
<p>बिग बॉस की  ex-contestant सोफिया हयात के चेहरे को तो प्लास्टिक सर्जरी ने मानों बिगाड़ ही दिया हो। लिप को करेक्ट कराने के चक्कर में उनके चेहरे की काया बदल गई।<br />
 </p>

लिप सर्जरी ने बिगाड़ दी सोफिया के चेहरे की काया

बिग बॉस की  ex-contestant सोफिया हयात के चेहरे को तो प्लास्टिक सर्जरी ने मानों बिगाड़ ही दिया हो। लिप को करेक्ट कराने के चक्कर में उनके चेहरे की काया बदल गई।
 

Image credits: social media

जब मौनी राय के फूल होंठ देख फैंस के उड़ गए होश

खूबसूरत मौनी राय ने भी लिप सर्जरी करा चेहरा ही बदल लिया। उनके फूले हुए होंठ फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आए। 

Image credits: social media

मौनी को कहा गया प्लास्टिक सर्जरी की दुकान

मौनी राय के अचानक चेहरे में आए इतने बदलाव को लेकर फैंस ने उन्हें  प्लास्टिक सर्जरी की दुकान तक कहना शुरू कर दिया। 

Image credits: social media

फिल्म 'पीके' में अपर लिप्स को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं अनुष्का शर्मा

रब दे बना दी जोड़ी में नज़र आई खूबसूरत अनुष्का शर्मा को जब फैंस ने फिल्म पीके में देखा तो मानों होश ही उड़ गए हो। उनके लिप जॉब ने फैंस को निराश किया। 

Image credits: social media

प्लास्टिक सर्जरी से मोम की गुड़िया बन गईं राखी सावंत

राखी सावंत सोशल मीडिया में ये एक्सेप्ट कर चुकी हैं खूबसूरती के लिए उन्होंने अपने पतले होंठ बड़े कराए थे। साथ ही 16 साल की उम्र में राखी ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी करा चुकी हैं। 

Image credits: social media

शिल्पा शेट्टी प्लास्टिक सर्जरी से चेहरे में कर चुकी हैं काफी बदलाव

फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी प्लास्टिक सर्जरी की मदद से चेहरे में काफी बदलाव कर चुकी हैं और उन्होंने इस बात को एक्सेप्ट भी किया। 

Image credits: social media

बदला धर्म,पैसों के लिए शादी! अब सर्जरी ने बिगाड़ी इस हसीना की सूरत

बिन मेकअप इन एक्ट्रेस को नहीं मिलेगा काम,लगती हैं इतनी भयानक

पति की Girlfriend को पत्नी ने डिनर पर दिया दावत-एक रात में हुआ BreakUp

जब फिल्म के लिए मर्द से "औरत" बने ये सुपरस्टार्स