Hindi

बिन मेकअप इन एक्ट्रेस को नहीं मिलेगा काम,लगती हैं इतनी भयानक

Hindi

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)

बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान भले पर्दे पर जवान लगती हो लेकिन बिना मेकअप के उनके चेहरे पर ढलती उम्र साफ दिकती है। यहां तक एक्ट्रेस के गालों पर झुर्रियां पड़ गई हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra)

बिना मेकअप के परिणीति चोपड़ा को पहनान पाना किसी टास्क से कम नहीं है। उनके फेस पर पिंपल्स और झुर्रियां साफ दिखाई दे रही हैंं,इसी से बचने के लिए वह मेकअप करती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सोनम कपूर (Sonam Kapoor)

बिना मेकअप के सोनम कपूर को पहचानना बेहद मुश्किल है। उनकी आंखों के नीचे बड़े-बड़े डार्क सर्किल है। जिसे छिपाने और मीडिया के सामने आने के लिए वह मेकअप का सहारा लेती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez)

जैकलीन फर्नांडिस ने 40 की उम्र में भी 20 की उम्र वाली चमक बरकरार रखी है। उनका नो मेकअप लुक देखकर कोई ये नहीं कह सकता कि वह 39 साल की हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)

चबी गर्ल सोनक्षी का क्या ही कहना फैंस को वह बिना कोई मेकअप के ज्यादा पसंद आती हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस फोटोज शेयर करती रहती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor)

बॉलीवुड की सेक्सी डीवा जाह्ववी कपूर भी बिना मेअकप के ठीक-ठाक लगती हैं लेकिन अक्सर सोशल मीडिया पर उन्हें फेस सर्जरी पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।

Image credits: pinterest
Hindi

सारा अली खान (Sara Ali Khan)

वैसे तो सारा अली खान नेचुलर ब्यूटी हैं। वह विद मेकअप और विद आउट मेकअप दोनों में खूबसूरत लगती हैं। अक्सर उन्हें बिना मेकअप के मीडिया के सामने स्पॉट किया जाता है।

Image credits: pinterest

पति की Girlfriend को पत्नी ने डिनर पर दिया दावत-एक रात में हुआ BreakUp

जब फिल्म के लिए मर्द से "औरत" बने ये सुपरस्टार्स

Bf की पत्नी की सौतन बनना चाहती थी, प्यार में बेचे गहने-मिला धोखा

करोड़ों का मालिक होने के बाद भी इस स्टार को ससुर ने कर दिया था रिजेक्ट