बदला धर्म,पैसों के लिए शादी! अब सर्जरी ने बिगाड़ी इस हसीना की सूरत
entertainment Apr 09 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
एक्ट्रेस आयशा टाकिया का बर्थडे
10 अप्रैल को एक्ट्रेस आयशा टाकिया 38 साल की हो गई है उन्होंने भले बॉलीवुड से दूरी बना ली हो लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वह नेशनल क्रश हुआ करती थी।
Image credits: insta
Hindi
बड़े पर्दे पर सलमान संग लड़ाया इश्क
आयशा को टार्जन और वांटेड जैसी फिल्मों से पहचान मिली उन्हें सबसे ज्यादा ग्लैमर वांटेड मूवी से मिली थी जिसमें वह लवर का किरदार निभाते हुए नजर आई थी।
Image credits: insta
Hindi
23 साल की उम्र में आयशा ने छोड़ी फिल्मी दुनिया
आयशा टाकिया का फिल्मी करियर जिस वक्त पीक पर था उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और महज 23 साल की उम्र में शादी करके घर बसा लिया।
Image credits: insta
Hindi
फ्यूचर को लेकर सिक्योर नहीं थी आयशा
रिपोर्ट्स की माने तो आयशा टाकिया फ्यूचर को लेकर सिक्योर नहीं थी इसलिए उन्होंने किसी अमीर शख्स से शादी करके घर बसाना बेहतर समझा और 23 साल की उम्र में शादी कर ली।
Image credits: insta
Hindi
शादी के लिए हिंदू से मुस्लिम बनीं आयशा टाकिया
इतना ही नहीं आयशा शादी के लिए हिंदू से मुस्लिम बनी थी उनके हमसफर मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखते हैं निकाह से पहले उन्होंने मुस्लिम धर्म अपनाया था और उसके बाद शादी की थी।
Image credits: insta
Hindi
नामी गिरामी नेता परिवार की बहू आयशा
आयशा टाकिया बॉलीवुड नहीं बल्कि राजनीति में बड़ा नाम रखने वाले नेता अबू आजमी के बेटे फरहान की पत्नी है दोनों की मुलाकात 2004 में हुई थी। एक्ट्रेस एक बेटे की मां भी हैं।
Image credits: insta
Hindi
खूबसूरत आयशा टाकिया अब लगने लगी ऐसी
एक समय था जब आयशा को देखने के लिए लोग तरसते थे लेकिन उन्होंने सर्जरी करा हुलिया बदल डाला यहां तक अब वह पहचान में भी नहीं आती, फैन उन्हें सर्जरी पर ट्रोल करते हैं।