अदिति राव हैदरी ही नहीं बी टाउन के इन 8 सितारों ने भी की सीक्रेट मैरिज
entertainment Mar 27 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:X
Hindi
अदिति राव हैदरी की शादी
अदिति राव हैदरी ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग सीक्रेट मैरिज कर ली है। ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने गुपचुप तरीके से शादी रचाई हो।
Image credits: X
Hindi
तापसी पन्नू
बीते दिनो खबरें आई की तापसी पन्नू ने उदयपुर में बॉयफ्रेंड मैथियास बोए संग शादी रचाई है। उन्होंने वेडिंग इवेंट को पर्सनल रखा यहां तक बॉलीवुड सेलेब्स भी फंक्शन नहीं शामिल हुए।
Image credits: instagram
Hindi
जॉन एब्राहिम
जॉन एब्राहिम-बिपाशा बसु के रिलेशनशिप के चर्चे दूर-दूर तक थे लेकिन उन्होंने प्रिया रुचाल से शादी कर चौंका दिया था। अभी भी एक्टर प्रिया को मीडिया की नजरों से दूर रखते हैं।
Image credits: social media
Hindi
अमृता सिंह-सैफ अली खान
सैफ अली खान से अमृता सिंह 12 साल बड़ी थीं। ऐसे में दोनों ने शादी को दुनिया से छिपाकर रखा। हालांकि सारा-इब्राहिम के होने पर ये खबर आग की तरह फैली लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया।
Image credits: social media
Hindi
श्री देवी-बोनी कपूर
श्री देवी भले इस दुनिया में नही है लेकिन बोनी कपूर के साथ उनकी शादी ने हर किसी को चौंका दिया था। बोनी ने श्रीदेवी से शादी करने के लिए पहली बीवी को तलाक दे दिया था।
Image credits: social media
Hindi
गोविंदा- सुनीता
सुपरस्टार गोविंदा ने सुनीता से शादी रचाई थी। उन्होंने करीब 10 सालों तक ये बात दुनियावालों से छिपाकर रखी थी क्योंकि जिस वक्त उन्होंने शादी का फैसला लिया वह करियर के पीक पर थे।
Image credits: social media
Hindi
सना खान
बॉलीवुड में सना खान बड़ा नाम थीं लेकिन उन्होंने साल 2020 में अचानक से इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। उन्होंने मुफ्ती अनस सैय्यद संग शादी की। दोनों का एक बेटा है।