Entertainment

अदिति राव हैदरी ही नहीं बी टाउन के इन 8 सितारों ने भी की सीक्रेट मैरिज

Image credits: X

अदिति राव हैदरी की शादी

अदिति राव हैदरी ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग सीक्रेट मैरिज कर ली है। ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने गुपचुप तरीके से शादी रचाई हो। 

Image credits: X

तापसी पन्नू

बीते दिनो खबरें आई की तापसी पन्नू ने उदयपुर में बॉयफ्रेंड मैथियास बोए संग शादी रचाई है। उन्होंने वेडिंग इवेंट को पर्सनल रखा यहां तक बॉलीवुड सेलेब्स भी फंक्शन नहीं शामिल हुए।

Image credits: instagram

जॉन एब्राहिम

जॉन एब्राहिम-बिपाशा बसु के रिलेशनशिप के चर्चे दूर-दूर तक थे लेकिन उन्होंने प्रिया रुचाल से शादी कर चौंका दिया था। अभी भी एक्टर प्रिया को मीडिया की नजरों से दूर रखते हैं।

 

 

Image credits: social media

अमृता सिंह-सैफ अली खान

सैफ अली खान से अमृता सिंह 12 साल बड़ी थीं। ऐसे में दोनों ने शादी को दुनिया से छिपाकर रखा। हालांकि सारा-इब्राहिम के होने पर ये खबर आग की तरह फैली लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया।

Image credits: social media

श्री देवी-बोनी कपूर

श्री देवी भले इस दुनिया में नही है लेकिन बोनी कपूर के साथ उनकी शादी ने हर किसी को चौंका दिया था। बोनी ने श्रीदेवी से शादी करने के लिए पहली बीवी को तलाक दे दिया था।

Image credits: social media

गोविंदा- सुनीता

सुपरस्टार गोविंदा ने सुनीता से शादी रचाई थी। उन्होंने करीब 10 सालों तक ये बात दुनियावालों से छिपाकर रखी थी क्योंकि जिस वक्त उन्होंने शादी का फैसला लिया वह करियर के पीक पर थे।

Image credits: social media

सना खान

बॉलीवुड में सना खान बड़ा नाम थीं लेकिन उन्होंने साल 2020 में अचानक से इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। उन्होंने मुफ्ती अनस सैय्यद संग शादी की। दोनों का एक बेटा है। 

Image credits: social media

'इंटीमेट होना जरूरी है क्या',जब मूवी देख Ram Charan पर भड़की उपासना

बीवी की कमाई के आगे Ram Charan भी पड़े फीके,अरबों के बिजनेस की मालकिन

क्या थी मजबूरी , अंकिता लोखंडे ने फ्री में किया सावरकर में काम

Tripti Dimri से ज़्यादा खूबसूरत हैं उनकी मम्मी, फोटो देख रह जाएंगे दंग