Entertainment

बीवी की कमाई के आगे Ram Charan भी पड़े फीके,अरबों के बिजनेस की मालकिन

Image credits: insta

साउथ के फेसम कपल रामचरण-उपासना

साउथ स्टार रामचरण और उनकी पत्नी उपासना फेमस कपल हैं। दोनों की केमेस्ट्री फैंस को पसंद आती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं पैसों के मामले में उपासना पति को भी मात देती हैं। 

Image credits: insta

स्कूल से शुरू हुई लवस्टोरी

रामचरण और उपासना की लव स्टोरी स्कूल के दिनों में शुरू में हुई थी। दोनों की मोहब्बत इतनी सच्ची थी कि 2012 में शादी में एक-दूजे संग साथ फेरे लिए। दोनों एक बेटी के माता-पिता हैं।
 

Image credits: insta

बराबर कमाई करते उपासना-रामचरण

रामचरण एक्टिंग की दुनिया का बड़ा नाम है तो वहीं उपासना बिजनेस वर्ल्ड का। दोनों अलग-अलग फील्ड से ताल्लुक रखते हैं पर प्यार में कमी नहीं आई।
 

Image credits: insta

रामचरण से बड़ा उपासना का बिजनेस

उपासना बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। रामचरण भले साउथ में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में शामिल हो लेकिन पत्नी के सम्राज्य के आगे फीके पड़ जाते हैं।

Image credits: insta

Apollo Hospitals की वाइस प्रसिडेंट

उपासना को बिजनेस उनके नाना से विरासत में मिला है। वह अपोलो हॉस्पिटल की वाइस प्रेसिटडट हैं। वह पिता की वेलनेस प्लटफॉर्म और खुद के कई बिजनेस की मालिक है।

Image credits: insta

बिजनेस फैमिली से उपासना का ताल्लुक

उपासना बिजनेस फैमिली से आती हैं। उनके नाना प्रताप सी रेड्डी ने 1983 में अपोलो हॉस्पिटल की नींव रखी। वहीं उनके पिता अनिल कामिनेनी KEI ग्रुप के फाउंडर हैं। 

Image credits: insta

अरबपति परिवार में उपासना का परिवार

उपासना के परिवार की गिनती देश के 100 अरबपति परिवारों में होती है। रिपोर्ट्स के अनुसार उनके सी रेड्डी के पास 21 हजार करोड़ की संपत्ति है।

Image credits: insta

कितने करोड़ की मालिकन हैं उपासना?

वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो उपासना  नेटवर्थ 1130 करोड़ और रामचरण की 1370 करोड़ है। दोनों अरबों रुपए के मालिक हैं लेकिन जब बात बिजनेस की आती हैं तो उपासना रामचरण पर भारी पड़ती हैं। 

Image credits: insta

क्या थी मजबूरी , अंकिता लोखंडे ने फ्री में किया सावरकर में काम

Tripti Dimri से ज़्यादा खूबसूरत हैं उनकी मम्मी, फोटो देख रह जाएंगे दंग

कौन हैं Rumi alqahtani जो मिस यूनिवर्स में उठाएंगी सऊदी अरब का झंडा

गुदगुदाने को तैयार कपिल और गुत्थी, इस दिन रीलीज होगा शो