'इंटीमेट होना जरूरी है क्या',जब मूवी देख Ram Charan पर भड़की उपासना
Hindi

'इंटीमेट होना जरूरी है क्या',जब मूवी देख Ram Charan पर भड़की उपासना

साउथ स्टार रामचरण का बर्थडे
Hindi

साउथ स्टार रामचरण का बर्थडे

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रामचरण 27 मार्च को 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्हें दुनियाभर से बधाई मिल रही हैं। इसी बीच आज हम आपको उनकी जिंदगी का खास किस्सा बताएंगे।

Image credits: instagram
पत्नी से उपासना से डरते हैं रामचरण
Hindi

पत्नी से उपासना से डरते हैं रामचरण

कहते हैं,इंसान जिंदगी में जितना सफल क्यों न हो जाए पर उसकी लाइफ में ऐसा शख्स जरुर होता है जिससे वह डरता है। रामचरण अपनी पत्नी उपासना से बेहद डरते हैं। 

Image credits: instagram
उपासना को नहीं पसंद रामचरण की ये बात
Hindi

उपासना को नहीं पसंद रामचरण की ये बात

दरअसल, उपासना को हर औरत की तरह रामचरण का फिल्म में किसी हीरोइन के साथ इंटीमेट होना पसंद नहीं है। एक बार फिल्म देखने के दौरान वह एक्टर पर भड़क उठी थीं। 

Image credits: instagram
Hindi

रामचरण ने खुद किया था खुलासा

2012 में एक इंटरव्यू में रामचरण ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उपासना जब भी मुझे किसी और लड़की के साथ स्क्रीन पर देखती है तो परेशान हो जाती है और कई दिनों तक बात नहीं करती।

Image credits: instagram
Hindi

रामचरण लेकर पोजेसिव उपासना

शुरूआत में उपासना रामचरण को लेकर पोजेसिव थी लेकिन जब एक्टर उन्हें समझाया कि वह उनके काम का हिस्सा तो आगे चलकर उपासना ने कभी इस बारे में सवाल नहीं किया। 

Image credits: our own
Hindi

अलग फील्ड से आती हैं उपासना

उपासना रामचरण ने यहां तक कह दिया था कि अगर तुम ये सीन्स नहीं करोगे तो क्या हो जाएगा लेकिन बाद में उन्होंने पति के काम को अहमियत दी। बता दें,उपासना बिजनेस वुमन हैं।

Image credits: social media
Hindi

पत्नी पर जान लुटाते हैं रामचरण

रामचरण भले ऑनस्क्रीन कई हसीनाओं संग रोमांस कर चुके हों लेकिन रियल लाइफ में बस वह लेडीलव उपासन पर जान छिड़कते हैं। दोनों की बॉन्डिंग देखते बनती हैं। 

Image credits: instagram

बीवी की कमाई के आगे Ram Charan भी पड़े फीके,अरबों के बिजनेस की मालकिन

क्या थी मजबूरी , अंकिता लोखंडे ने फ्री में किया सावरकर में काम

Tripti Dimri से ज़्यादा खूबसूरत हैं उनकी मम्मी, फोटो देख रह जाएंगे दंग

कौन हैं Rumi alqahtani जो मिस यूनिवर्स में उठाएंगी सऊदी अरब का झंडा