Entertainment

कैंसर के बाद अब इस खतरनाक बीमारी से जूझ रहीं एक्ट्रेस छवि मित्तल

Image credits: insta

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस ने फैंस को दिया झटका

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस छवि मित्तल ने फैंस को बैड न्यूज दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि इस वक्त वह कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस  बीमारी से ग्रस्त हैं। 

Image credits: insta

बीते साल ब्रेस्ट कैंसर को दी मात

बता दें,बीते साल छवि ने बताया था कि उन्हें स्टेज 4 का ब्रेस्ट कैंसर है,हालांकि उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर को मात दी थी और एकदम ठीक होकर लौटी थीं। 
 

Image credits: insta

छवि ने पोस्ट कर साझा किया दर्द

छवि ने पोस्ट में लिखा, नई बीमारी लाई हूं मार्केट में, ये है कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस, कितना फैंसी शब्द है न? इसका कारण हो सकता है रेडिएशन या ऑस्टियोपेनिया का जो मैंने इंजेक्शन लिया था। 

Image credits: insta

'मैं गिरकर उठने की कोशिश कर रही हूं'

छवि लिखती हैं- मुझे सांस लेने और हर जगह दर्द होता है लेकिन मैं इसे पॉजिटिव वे में लेती हूं। हम जब नीचे गिरते हैं तो फिर से उठने की कोशिश करते हैं और भी यही कोशिश कर रही हूं। 

Image credits: insta

आखिर क्या है कॉस्टोकॉनड्राइटिस ?

कॉस्टोकॉनड्राइटिस नामक ये बीमारी चेस्ट में मौजूद कार्टिलेज में चोट लगने से होती है। इसमें शरीर के बाईं और की ऊपरी पसलियों में दर्द रहता है। 

Image credits: insta

छवि के लिए चुनौती भरा है साल

2022 में छवि ने ब्रेस्ट कैंसर को मात दी तो इस साल वह कॉस्टोकॉनड्राइटिस से जूझ रही हैं। 
 

Image credits: insta

फैंस कर रहे जल्द ठीक होने की दुआ

छवि की बीमारी सुन फैंस को झटका लगा है। वह उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। 
 

Image credits: insta

फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं हेल्थ अपडेट

छवि  फैंस को अपनी हेल्थ से जुड़ी अपडेट देती रहती हैं।

Image credits: insta

कई पॉपुलर टीवी शो में काम कर चुकी हैं छवि

छवि ‘तीन बहुरानियां’, तुम्हारी दिशा’, ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’, ‘बंदिनी’, ‘नागिन’, ‘एक चुटकी आसमान’ और ‘विरासत’ जैसे कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। 

Image credits: insta

60 साल की ऑस्कर विनिंग हसीना ने रचाई शादी, ब्राइडल लुक ने किया हैरान

कभी टॉपलेस फोटोशूट से मचाया था तहलका, अब साध्वी बनी ये एक्ट्रेस !

बॉलीवुड का ऐसा एक्टर जिसने लड़कों को किया Kiss!

वो 10 सुपरहिट फ़िल्में, जिनके पर्दे के पीछे के हीरो थे नितिन देसाई