Entertainment

ऐश्वर्या ने ऐसे रखा था अभिषेक के लिए पहला व्रत, अभिषेक भी रहते हैं..

Image credits: our own

ऐश्वर्या राय के लिए आज का दिन खास है

दरअसल  इस बार यह व्रत एक नवंबर को है, और आज के  दिन ऐश्वर्या  का बर्थडे भी है। 

Image credits: our own

16 साल पहले  ऐश्वर्या ने रखा था पहला व्रत

Aishwarya Rai ने अभिषेक बच्चन से अप्रैल 2007 में शादी की थी, और उसी साल अक्टूबर में उन्होंने पहला करवा चौथ रखा था।

Image credits: our own

पहले करवा चौथ में ऐश्वर्या ने पहना था पीली साड़ी

पहले करवा चौथ में ऐश्वर्या ने पीले रंग की साड़ी पहनी थी , मांग में सिंदूर सोलह श्रृंगार कर सज-धजकर सास के साथ छत पर पूजा करती नजर आई थीं।

Image credits: our own

सासू मां के साथ ऐश्वर्या ने रखा था पहला व्रत

ऐश्वर्या ने पहले करवा चौथ में  सासू मां Jaya Bachchan के साथ चांद की पूजा की थी और फिर अभिषेक का चेहरा देखने के बाद पानी पीकर व्रत खोला था।

Image credits: our own

अभिषेक ने भी रखा था ऐश्वर्या के लिए व्रत

अभिषेक बच्चन ने भी ऐश्वर्या के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था। यूट्यूब पर इसका वीडियो भी है, जो फिर से चर्चा में है।

Image credits: our own

बर्थ डे के दिन  ऐश्वर्या का व्रत

आज  ऐश्वर्या अपने बर्थ डे के दिन अभिषेक के लिए व्रत रख रही हैं और उनकी लम्बी उम्र की कामना करेंगी। 

Image credits: our own

तो इसलिए रखते हैं अभिषेक व्रत

अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह करवा चौथ में विश्वास नहीं करते। चूंकि ऐश्वर्या उ व्रत रखती हैं, इसलिए वह भी बीवी के लिए व्रत रखते हैं। 

Image credits: our own

'मुझे पीटता है,शक करता है'...ऑन कैमरा Aishwarya Rai का बड़ा कबूलनामा !

100 सिगरेट,30 कप कॉफी,ये एक्टर है बी टाउन का सबसे बड़ा Chain Smoker

कपूर खानदान की लाडली नहीं बन पाई अमिताभ बच्चन की बहु

पति संग होना है Romantic तो करवाचौथ पर जरूर देखें ये 6 फिल्में