Entertainment

बच्चन परिवार रंगा होली के रंग में, जया-अमिताभ संग दिखीं नातिन नव्या

bacchan holi pic

Image credits: instagram

नव्या ने नाना-नानी संग सेलिब्रेट की होली

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या की होली की खूबसूरत फोटोज नाना-नानी संग शेयर की।  

Image credits: Instagram

मामा-मामी संग नव्या ने मनाई होली

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने होली सेलिब्रेशन की फोटो सोशल मीडिया में शेयर की हैं। अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने मामा-मामी अभिषेक और ऐश्वर्या संग होली मनाई।

Image credits: Instagram

होली के जश्न में डूबा बच्चन परिवार

होलिका दहन का कार्यक्रम घर में आयोजित किया गया था। बच्चन परिवार के सभी सदस्यों ने होली का जमकर सेलिब्रेशन किया। 

Image credits: Instagram

नव्या नवेली ने रंगों के पर्व को किया सेलिब्रेट

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने सोशल मीडिया में होलिका दहन की खूबसूरत फोटो शेयर की हैं। रंगों के साथ परिवार के सदस्य रंगे दिख रहे हैं। 

Image credits: Instagram

अभिषेक बच्चन ने की होली की पूजा

शेयर फोटो में एक्टर अभिषेक बच्चन होलिका की पूजा करते दिख रहे हैं। साथ में ऐश्वर्या बच्चन और जया बच्चन ने भी सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया।

Image credits: Instagram

होलिका दहन में नव्या नवेली का खूबसूरत पोज

नव्या नवेली ने जलती हुई होली के सामने सफेद कपड़ों में खूबसूरत पोज दिया। इस दौरान नव्या काफी खूबसूरत नज़र आ रही थीं। 

Image credits: Instagram

स्टाइलिश नव्या ने जीता फैंस का दिल

नव्या नंदा की होली सेलिब्रेशन की पार्टी में एक्टर अमिताभ बच्चन जया संग खूबसूरत दिखे। नव्या के स्टाइलिश अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया। 

Image credits: Instagram

मां की गोद में दिखीं नव्या

नव्या नवेली मां श्वेता बच्चन की गोद में क्यूट अंदाज में पोज देती दिखीं। 

Image credits: instagram

बच्चन फैमिली ने होली को किया खूब सेलिब्रेट

नव्या नंदा ने अपने इंस्टाग्राम में बच्चन परिवार संग होली की बेहद प्यारी फोटो शेयर की हैं। 

Image credits: instagram

शर्म-हया भूल इन TV एक्ट्रेसस ने दिए इंटीमेट सीन,फैंस भी हैरान

इंस्टा से मोटी कमाई करते ये सितारे,1 पोस्ट के लिए वसूलते इतने करोड़

ब्लाउज़ हटाओ, या फिल्म छोड़ो- ऐसे बनी थीं माधुरी दीक्षित सुपरस्टार

जोश-जोश में होश खो बैठे ये स्टार्स, खुद के बयानों ने लगा दी वाट