शर्म-हया भूल इन TV एक्ट्रेसस ने दिए इंटीमेट सीन,फैंस भी हैरान
Image credits: insta
शिवांगी जोशी
ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा की भूमिका निभाने वाला शिवांगा जोशी ने कार्तिक यानी मोहसिन खान के साथ कई इंटीमेट सीन दिए थे। उनके बोल्ड अवतार को देख फैंस हैरान रह गए थे।
Image credits: insta
निया शर्मा
एक हजारों में मेरी बहना शो से करियर की शुरुआत करने वाली निया शर्मा जमाई राजा में रवि दुबे संग इंटीमेट होने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। वह टीवी की बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार हैं।
Image credits: insta
साक्षी तंवर
लिस्ट में साक्षी तंवर का नाम भी शामिल हैं। उन्होंने बड़े अच्छे लगते हैं शो में राम कपूर के साथ कई बोल्ड और इंटीमेट सीन्स देकर सुर्खियां बंटोरी थीं।
Image credits: insta
बरखा बिष्ट
बरखा बिष्ट को कौन नहीं जानता लेकिन नामकरण शों में बोल्ड छवि से उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया था। एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर इंटीमेट सीन्स दिए थे।
Image credits: insta
प्राची देसाई
टीवी से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली प्राची देसाई ने इमरान हाशमी के साथ इंटीमेंट सीन्स और रोमांस किया था। जिसने भी एक्ट्रेस का ये अवतार देखा था वो हैरान रह गया था।
Image credits: insta
शमा सिकंदर
टीवी पर शमा सिकंदर बिल्कुल सिंपल रोल निभाए हैं लेकिन वेब सिरीज में उन्होंने बोल्ड शूट किए। यहां तक उनके इंटीमेट सीन्स देख फैंस भी दातों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गए थे।